IND vs NZ: इस समय भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन संभाल रहे हैं| उनकी कप्तानी में भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही|
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट खोकर हार का सामना करना पड़ा| न्यूजीलैंड की टीम ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की और 17 गेंदों पर मैच अपने नाम कर लिया|
टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा रीजन भारतीय टीम की गेंदबाजी है| शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी इस समय फेल हो गई और टॉम लैथम ने शार्दुल ठाकुर के एक ओवर में 25 रन जड़ दिए| शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी इस समय ज्यादा कमाल नहीं कर पाई|
टॉम लैथम की बल्लेबाज़ी ने कर दिया सबको हैरान
शार्दुल ठाकुर की इस गेंदबाजी के बाद भारतीय टीम द्वारा न्यूजीलैंड की टीम पर जो दबाव बनाया गया था वह खत्म हो गया था और न्यूजीलैंड की टीम ने 40वें ओवर का गेम को पलट दिया|
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: शिखर धवन की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडियो पर भारी, जीता हुआ मैच न्यूजीलैंड के हाथों गंवाया
टॉम लैथम ने शार्दुल की गेंदों पर चौके और छक्के लगाए और इस दौरान टॉम लैथम का शतक भी पूरा हो गया| टॉम लैथम की बल्लेबाजी के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन दिया कि न्यूजीलैंड की टीम बहुत आसानी के साथ यह मैच जीत गई और न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 47.1 ओवर में 309 रन बना लिए और मैच जीत गए इस मैच के दौरान टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया| उन्होंने 104 गेंदों पर 145 रन बनाए थे|
भारतीय टीम के गेंदबाजों का हाल है कुछ इस तरह
अर्शदीप सिंह ने 8.1 ओवर पर 63 रन दिए और एक विकेट नहीं लिया, वही शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवर पर 63 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया, वॉशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर पर 42 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, उमरान मलिक ने 10 ओवर में 66 रन दिए और 2 विकेट उड़ा दिए और यूज़वेंद्र चहल ने 10 ओवर में 67 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं लिया.
ये भी पढ़ें : लंबे समय बाद भारतीय टीम को मिला सुरेश रैना जैसा 3D प्लेयर, अकेले दम पर मैच पलटने की है क्षमता