“हमने भारतीय टीम को हरा दिया…”, 145 रन जड़ने के बाद टॉम लाथम के बदले तेवर, कह दी ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट फैंस को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड की टीम से वनडे सीरीज के दौरान पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा|

भारतीय टीम के टॉस हारने के कारण टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम ने 50 ओवर में 306 रन बनाए और साथ ही सात विकेट खो दिए।

वही दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ 47.1 ओवर में 309 रन बनाए और इसी कारण न्यूजीलैंड को टीम 1-0 की बढ़त से जीत गई | न्यूजीलैंड की तरफ से खिलाड़ी टॉम लाथम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया | उनकी बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया।

टॉम लाथम ने बताया अपनी जीत का राज

टॉम लाथम ने बातचीत करते हुए बताया कि हम अंतराल खोजने में सफल रहे हैं और हमने भारतीय टीम को हरा दिया है। फिर टॉम लाथम ने आगे कहा की यह उन्हीं दिनों में से एक दिन है जब सब कुछ ठीक हो गया है ।

मैंने केन के साथ मैच खेलते हुए बहुत आनंद लिया है और इसलिए हम हर एक गेंद का अच्छे से जवाब दे पाए और हमारी प्रतिक्रिया हमारी जीत के रूप में रंग लाई हमने गेंद और बल्ले के बीच के अंतराल को अच्छे से समझ लिया था।
मैदान छोटा होने के कारण हम और भी ज्यादा रन बना पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

टॉम लाथम ने बताया कि हम पूरी तैयारी के साथ आए थे और हमारी तैयारी ने मैदान में रंग दिखाया और हमारे बल्ले ने खूब चौके छक्के उड़ाए। हालांकि सुंदर की गेंदों का सामना करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था लेकिन मैदान छोटा होने के कारण हम उसका फायदा उठा सके| मुझे नहीं पता यह सब कैसे हुआ लेकिन वह बहुत अच्छा दिन था|

ऐसा रहा मैच का हाल

गौरतलब है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने 80 रन बनाए कप्तान शिखर धवन ने 72 रन बनाये और शुभमन गिल के साथ साझेदारी करते हुए इन दोनों ने 124 रन बनाए| वहीं न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन ने 94 रन और टॉम लाथम ने 145 रन बनाए और भारत के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर ली।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार प्लेयर को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, जानें प्लेइंग 11