ये है टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे ज्यादा कैच करने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी, सूची में जाने राहुल द्रविड़ का क्रम

क्रिकेट में कहावत है, कि ‘पकड़ो कैच और जीतों मैच’ क्रिकेट के ये कहावत एकदम 100 प्रतिशत सही है, क्योंकि 141 साल का क्रिकेट इतिहास गवाह रहा है, कि जिस टीम के खिलाड़ियों ने भी अपनी टीम के लिए शानदार कैच पकड़े है. वह टीम उतने ज्यादा मैच जीती हुई है.

आज हम भी आपकों अपने इस खास लेख में टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बिना विकेटकीपिंग किये हुए सबसे ज्यादा कैच पकड़े हुए है.

5. मार्क वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले पर पांचवे स्थान में आते है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ ने अपने देश के लिए 1991 से 2002 तक क्रिकेट खेला. जिसमे उन्होंने 128 टेस्ट मैचों में 181 कैच लिए हुए है.

4. रिकी पोंटिंग 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले पर चौथे स्थान में आते है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने देश के लिए 1995 से 2012 तक क्रिकेट खेला. जिसमे रिकी पोंटिंग ने अपने खेले 168 टेस्ट मैचों में 196 कैच लिए हुए है.

3. जैक कैलिस 

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने देश साउथ अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच खेले है जिसमे उन्होंने 200 कैच लिए हुए है. अपने इन 200 कैचों के साथ जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले पर तीसरे स्थान में आते है.

2. महेला जयवर्धने 

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच करने के मामले पर दुसरे स्थान में आते है. महेला जयवर्धने ने अपने खेले 149 टेस्ट मैचों में 205 कैच लिए हुए है.

1. राहुल द्रविड़ 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा कैच करने के मामले पर पहले स्थान में आते है. भारतीय टीम की दिवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने खेले 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच लिए हुए है.