IND vs NZ: आखिरी T20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, मोहम्मद सिराज ने किया कमाल तो अर्शदीप ने रचा इतिहास

IND vs NZ: न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का आखिरी टी20I ड्रॉ रहा। जिसके चलते भारत ने ये सीरीज 1- 0 से जीत ली। बारिश के कारण भारत केवल 9 ओवर खेल पाया जिसमें टीम ने 4 विकेट के नुकसान में 75 रन बनाए।

डीएलएस द्वारा ये मैच ड्रॉ घोषित किया गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 19.4 ओवर में ऑल आउट हुई। भारत को तरफ से मोहम्मद सिराज और अर्शदीप इन चार चार विकेट लिए। वहीं हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया। जबकि एक विकेट रन आउट से आया।

आज के मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड

1. ये आठवीं बार था जब टिम साउदी एक टाइड टी 20I मैच का हिस्सा थे। किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा बार।

2. तीसरी बार टिम साउदी की कप्तानी में एक टी 20I मैच टाई हुआ हैं। ये किसी भी कप्तान की कप्तानी में सबसे ज्यादा टाई है। खास बात ये है कि टिम केवल 22वे टी 20I मैच में कप्तानी कर चुके हैं।

3. एक साल में सबसे ज्यादा T20I रन, 180+ की स्ट्राइक-रेट से

1164 – सूर्यकुमार यादव 2022 में
446 – टोनी उरा 2022 में

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बारिश ने बिगाड़ा मजा, DLS के तहत टाई हुआ तीसरा T20, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

4. अर्शदीप का विकेट स्ट्राइक रेट एक साल में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे बेहतरीन है। (कम से कम पचास ओवर डालने के बाद )। अर्शदीप हर 13.3 गेंद के बाद विकेट लेते हैं।

5. भारतीय टीम द्वार किसी भी कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल का रिकॉर्ड हैं। अभी तक 10 बार भारतीय गेंदबाज 4 विकेट हॉल ले चुके हैं।

6. ये पहली बार है जब दो भारतीय गेंदबाजों ने एक हो टी20I मैच में 4 या उससे अधिक विकेट लिए। आज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए।

7. दीपक हुड्डा पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I मैच में चार विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। आज अर्शदीप और सिराज ने भी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं।

8. भुवनेश्वर कुमार एक ही कैलेंडर ईयर में 100 या उससे अधिक ओवर डालने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

9. सूर्यकुमार यादव विराट कोहली के बाद ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है जिन्होंने एक ही कैलेंडर वर्ष में टी 20 (लीग + अंतराष्ट्रीय)में 1500 से ज्यादा रन बनाए।

10. न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के आखिरी 3.1 ओवर में केवल 14 रन बनाए और 7 विकेट गवांए।

11. मोहम्मद सिराज ने आज टी 20I में अपने कैरियर का बेस्ट स्पेल डाला। उन्होंने 17 रन देकर 4 विकेटलिए।

12. अर्शदीप सिंह ने आज टी20I में अपने कैरियर का बेस्ट स्पेल डाला उन्होंने 37 रन देकर 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या का गरजा बल्ला, भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य