IND vs BAN: कुलदीप यादव और चेतेश्वर पुजारा ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, चटगांव टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड

चटगांव टेस्ट: भारत ने आज बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 188 रन से जीत हासिल की हैं। बतौर टेस्ट कप्तान ये के एल राहुल की पहली जीत हैं।

इस मैच में भारत के स्टार रहे चेतेश्वर पुजारा जिन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरे में 102* बनाए। इसके अलावा कुलदीप यादव जिन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी में तीन विकेट हासिल किए।

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकॉर्ड

1. के एल राहुल की कप्तानी में पहली बार भारत ने टेस्ट मैच जीता हैं।

2. भारत के लिए पहले 7 टेस्ट के बाद सर्वाधिक विकेट:

44 – अक्षर पटेल
43 – आर अश्विन
42 – नरेंद्र हिरवानी
35 – रवींद्र जडेजा
35 – एस श्रीसंत
34 – जसप्रीत बुमराह

आज अक्षर पटेल अश्विन को पीछे छोड़ टॉप में पहुंच गए।

3. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गया हैं।

4. इस टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : केएल राहुल के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से दी करारी मात

5. भारत को आज तक टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कभी हार नहीं मिली हैं।

6. टेस्ट क्रिकेट में ये कुलदीप यादव का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस मैच ने कुल 8 विकेट लिए।

7. इस टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने अपने कैरियर का सबसे तेज शतक लगाया।

8. इस टेस्ट मैच के बाद श्रेयस अय्यर 2022 में भारत के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

9. इस टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।

10. टेस्ट मैच के चौथे इनिंग में पहली बार बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 100 प्लस रन की साझेदारी की।

11. पहले इनिंग में कुलदीप यादव के आंकड़े बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी भारतीय स्पिनर के बेस्ट आंकड़े रहे।

12. कुलदीप यादव ने इस मैच में अपने कैरियर का हाईएस्ट स्कोर (40) दर्ज किया।

13. 2022 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक:

ऋषभ पंत – 3
विराट कोहली – 2
शुभमन गिल – 2 (इस टेस्ट मैच के बाद)
रवींद्र जडेजा- 2
सूर्यकुमार यादव – 2

14. जाकिर हसन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया।

15. ऐसा पहली बार हुआ कि भारत के खिलाफ टेस्ट में बांग्लादेश के दो सलामी बल्लेबाजों ने चौथे इनिंग में 50 प्लस स्कोर बनाया।

16. पुजारा पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो एक टेस्ट में नर्वस नाइनटीज में आउट हुए हैं और नाबाद शतक बनाया है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: लंबे समय से टीम इंडिया से किए गए नजरअंदाज, अब मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान