कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर इंटरनेशनल फ्लाइट की उड़ान पर रोक लगी हुई है। वहीं इसी बीच दुनिया भर के कई देशों में हजारों की संख्या भारतीय लोग फंसे हुए है। इस दौरान दूसरे देशों में कई भारतीय लोगों के मौ’त की खबर भी आई है, जिसमें से कुछ लोगों की मौ’त कोरोना की वजह से हुई है, तो वहीं कुछ लोगों की किसी ओर वजह से हुई है।
हालांकि इसी बीच कुछ इसी तरह की खबर सामने आयी, जो कहीं न कीं आपके दिल को झकझोर देगी। दरअसल एक महिला ने भारत सरकार से दुबई में म’रे अपने पति का श’व को भारत वापस मंगवाने की अपील की है।
दुबई में म’रे अपने पति की श’व को गांव मंगवाने के लिए इस महिला ने केंद्र सरकार को ईमेल पर एक रिक्वेस्ट लेटर लिखकर भेजा हैं और गुहार लगाई है कि सरकार उसके पति की ला’श को उसके गांव लाने में मदद करे। बघाव गांव के रहने वाले हरी राम की उम्र 54 साल थी, जिनकी 26 मई को दुबई में मौ’त हो गई थी। हरी राम करीब दो साल से दुबई के अलरूम स्टील फीडर कंपनी में फिटर का काम कर रहे थे।
हरी राम के साथियों ने 29 मई को भारत में रह रहे उनके परिवार फोन करके उनके मौ’त की जानकारी दी थी कि हरी राम अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे है। म’रने वाले हरी राम की पत्नी प्रीति देवी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि उन्हे बताया जाए कि आखिर उनके पति की किस वजह के मौ’त हुई है। इसके साथ ही इस बात की भी सटीक जानकारी दी जाए वो कैसे म’। इसके अलावा प्रीति देवी ने उनके लाश भी मंगवाने के लिए कहा है।