मोहम्मद आमिर को ट्वीटर पर भिड़ना पड़ा भारी, फिक्सर को सिक्सर कहकर भज्जी ने कायदे से धो डाला

टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद। पूर्व खिलाड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं होने लगी है. हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया है, कि दोनों ने एक दूसरे को सख्त लहजे में जवाब दिया। भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं और टीम इंडिया और उसके पूर्व खिलाड़ियों के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं।

आमिर ने शेयर किया अफरीदी का वीडियो

इस तू-तू मैं-मैं की शुरुआत पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ट्वीट के बाद शुरू हुई यूट्यूब पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक पुरानी टेस्ट मैच की वीडियो क्लिप शेयर की। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हरभजन सिंह के खिलाफ़ पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा रहे हैं. आमिर ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, “टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कैसे हो सकता है इसके बाद भारतीय स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी मोहम्मद आमिर को तगड़ा जवाब देते हुए स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल की यादें ताजा कर दी और जानकारी के लिए बता दें कि फिक्सिंग के आरोप में मोहम्मद आमिर पर 5 साल का बैन भी लगा था।”

मोहम्मद आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए भज्जी ने ट्विटर पर लिखा कि, “लार्ड्स में 9 बाल कैसे हो गया था? कितना लिया और किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बाल कैसे हो सकता है? आपको और आपकी बाकी साथियों को शर्म आनी चाहिए आपने इस खूबसूरत खेल को शर्मसार कर दिया.”

आमिर को छक्का मारते दिखें भज्जी

भज्जी यहीं पर नहीं रुके भज्जी ने इसके बाद एक और पुराना वीडियो शेयर किया। जिसमें वह एशिया कप के एक मुकाबले के दौरान मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगा रहे थे। हरभजन ने इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए लिखा,“उन्हें इस तरह के लोगों से बात करने में गंदा लगता है. इसके बाद भज्जी ने उस मैच की क्लिप शेयर की, जिसमें उन्होंने मोहम्मद आमिर की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

आमिर ने भज्जी को कुछ यूँ दिया जवाब

भज्जी के ट्वीट के जवाब में मोहम्मद आमिर ने भी पलटवार किया. मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप बड़े ढीठ हैं, मेरे पास्ट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन इससे यह फैक्ट नहीं बदलेगा कि तीन पहले आप को मुंह की खानी पड़ी है. अब हमें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखो. वॉक ओवर तो नहीं मिला जाओ पार्क में ही वॉक करो.’

आपको बता दें कि पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में मिली एक अदद जीत क्या मिली वो अपने पुराने सारे रिकॉर्ड भूल बैठा है। इस मैच से पहले तक पाक टीम कभी भी वर्ल्ड कप के किसी भी मुकाबले में इंडिया को नही हरा पाई थी। उसे इंडिया के हाथों लगातार 11 बार मुंह की खानी पड़ी हैं फिर भी पाकिस्तान के क्रिकेटर अपनी आदत से बाज़ नही आते हैं मौका देखते ही भारतीय से उलझ बैठते हैं।