IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा बड़ा झटका, ये 2 दिग्गज खिलाड़ी शुरुआती 5 मैच नहीं खेल सकेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरुआत से पहले पिछले सीजन की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) की टीम को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी आरोन फिंच Aaron finch और पैट कमिंस (Pat Cumins) टूर्नामेंट के शुरुआती पांच मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं।

केकेआर की टीम के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं होगी। आपको बता दें कि आरोन फिंच और पैटकमिंस दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे पर क्रिकेट खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य हैं और लिमिटेड और की सीरीज के बाद यह दोनों खिलाड़ी भारत के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्रीय टीम से जुड़े होने के कारण शुरुआती मुकाबलों के लिए नहीं उपलब्ध होंगे ये दो दिग्गज

FINCH CUMINCEयह जानकारी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) के मेंटर डेविड हसी ने ताजा करते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी के लिए यह काफी चिंता की बात है। हर कोई चाहता है कि उनके टॉप खिलाड़ी उपलब्ध हूं मगर इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेली जानी चाहिए।

हर खिलाड़ी को सबसे पहले देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहिए। डेविड हसी ने आगे कहा मेरा मानना है कि पैटकमिंस और आरोन फिंच पहले पांच मुकाबलों के लिए नहीं उपलब्ध हो पाएंगे मगर वह खेलने के लिए तैयार होंगे।

जाने कब जुड़ेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) से कमिंस और फिंच

kkr re..

आपको बताते चलें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान टूर 5 अप्रैल को खत्म हो रहा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स पांचवा मैच 10 अप्रैल को है। मगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 5 अप्रैल के बाद राष्ट्रीय टीम से मुक्त हो जाएंगे। जिसके बाद उन्हें बायो बबल के रूल्स के चलते कुछ दिन प्लेइंग इलेवन से अलग रहना होगा।

मेगा ऑक्शन में आरोन फिंच पर किसी टीम ने नहीं खेला था दांव

aron finchध्यान देने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कप्तान आरोन फिंच को इस साल में एक ऑक्शन में किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं ली थी मगर एलेक्स हेल्स द्वारा तीन से नाम वापस लिए जाने के बाद केकेआर की फ्रेंचाइजी ने आरोन फिंच को टीम में जगह देने का फैसला किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight Riders) की पूरी टीम देखे यहां पर

Kolkata Knight Riders

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, बाबा इन्द्रजीत, अभिजीत तोमर, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, मोहम्मद नबी, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, शिवम मावी, चमिका करुणारत्ने, अमान खान, वरुण चक्रवर्ती, अशोक शर्मा, उमेश यादव, रशिक डार और टिम साउदी।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: हार्दिक पांड्या YOYO टेस्ट में पास, लेकिन फेल हुए पृथ्वी शॉ; क्या अब खेल पाएंगे आईपीएल?