आज महाराष्ट्र और असम के बीच में एक रोचक और हाई स्कोरिंग सेमीफाइनल में महाराष्ट्र ने असम को 12 रन से मात दी। इसी के साथ महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है।
इस मैच के स्टार रहे महेंद्र सिंह धोनी के दो धुरंधर, जो अभी चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल टीम से जुड़े हुए है, ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है।
ऋतुराज का इस सीजन का चौथा 150 प्लस स्कोर, कैप्टेन टीम को दिलाई जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने राहुल त्रिपाठी का विकेट जल्द खो दिया। पर दूसरे तरफ से कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ एक के बाद एक शॉट लगाते गए। उनको साथ मिला अंकित बावने का। इन दोनो खिलाड़ियों ने ही शतक बनाया।
सबसे बेहतरीन रहे चेन्नई सुपर किंग्स की जान ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने इस सीजन का अपना चौथा 150 प्लस स्कोर दर्ज किया। उन्होंने 128 गेंदों पर 168 रन की पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इन दोनों की पारी की मदद से टीम ने बोर्ड पर 350 का स्कोर लगाया।
ये भी पढ़ें-न कप्तान का पता, न ओपनर और न ही विकेटकीपर..आखिर कैसे 10 महीने बाद टीम इंडिया जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप?
राजवर्धन ने गेंद से मचाया कहर, झटके 4 विकेट, टीम की जीत में दिया अहम योगदान
जवाब में बल्लेबाजी करने आई असम की टीम के लिए रिशव दास, सिबसंकर रॉय और स्वरूपम ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके मदद से टीम टोटल के काफी करीब पहुंची पर 12 रन शॉर्ट रह गई। इस तरह उसे सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
महाराष्ट्र की तरफ से चेन्नई फ्रेंचाइजी से ही जुड़े राजवर्धन हंगारेकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और टीम की जीत में योगदान दिया। उन्होंने 10 ओवर में 65 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
अभी तक उन्हें एक भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है पर अब उम्मीद है की 2023 में वो खेलते हुए नज़र आयेंगे। वह अंडर 19 टीम के भी मुख्य सदस्य रहे थे। उनके उसी प्रदर्शन के आधार पर येलो आर्मी ने उन्हें टीम का हिस्सा बनाया था। उम्मीद है धोनी की निगरानी में वह जल्द ही एक खास प्लेयर के तौर पर उभरेंगे।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, केएल राहुल को जल्द कर सकता है रिप्लेस