दुबई संग पूरे अरब अमीरात में बकरीद के मौके पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, हुई छुट्टी की घोषणा

खाड़ी देशों में जल्द ही बकरीद यानि की ईद-उल-अजहा का त्यौहार मनाए जाने वाला है। वही इस बीच UAE के बैंकों के लिए इस त्यौहार को लेकर छुट्टी की तारीखों की घोषणा की गयी है। UAE में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्यौहार 30 जुलाई और 31 जुलाई को मनाया जाने वाला है। वहीं त्यौहार के मौके पर UAE के बैंक कर्मचारियों को 30 जुलाई से रविवार 2 अगस्त तक चार दिन की छुट्टी मिलेगी।

इस त्यौहार को लेकर UAE ने गुरुवार को घोषणा करी कि ईद-उल-अजहा के मौके पर यूएई बैंकिंग क्षेत्र गुरुवार, 30 जुलाई से रविवार, 2 अगस्त तक होगी और सोमवार 3 अगस्त को काम फिर से शुरू होगा। वहीं यह घोषणा फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स ने की है।

वहीं इन छुट्टियों को लेकर UAE के फेडरल अथॉरिटी फॉर गवर्नमेंट ह्यूमन रिसोर्स ने कहा की इस बार की छुट्टी सभी को समान रूप से दी जाएगी। सार्वजनिक और प्राइवेट क्षेत्र के सभी कामगार सोमवार, 3 अगस्त को काम पर लौट आएंगे। बता दें कि पिछली बार घोषणा की थी कि सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में आधिकारिक छुट्टियों की संख्या समान होगी। इस लिए अब सभी छुट्टियों में निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के सभी कामगारों को बराबर छुट्टी दी जाती है।

आपको बता दें, इससे पहले अतर्राष्ट्रीय खगोलीय केंद्र के अनुसार, Zul Hijjah 1441 AH महीने के वर्धमान चंद्रमा को मंगलवार को UAE के आसमान में देखा गया है और इस बात की जानकारी ट्वीट करके मिली है। केंद्र द्वारा ट्वीट करके कहा गया है कि मंगलवार (21 जुलाई) को सुबह 11:30 बजे अल-ऐन में Jebel Hafeet के शीर्ष अर्धचंद्र देखा गया। वहीं इस पोस्ट में अर्धचंद्र की फोटो भी शेयर की गयी। इस अर्धचंद्र को देखकर महीने की शुरुआत का निर्धारण ईद अल अजहा की तारीखों को स्थापित करेगा, जो महीने के 10 वें दिन मनाया जाता है।