UAE में कोरोना से दो और लोगों की हुई मौ’त; 477 नए मामले दर्ज, 6 हजार के पार पहुंचा केस

New Delhi: कोरोना वायरस के बढ़ते केस पूरी दुनिया परेशान और हैरान है। हर देश की बस यही कोशिश हैं कि किसी भी तरह से वो इस वायरस को अपने देश में फैलने से रो’क सके। इन्ही देशों में UAE भी शामिल शामिल है। UAE सरकार अपनी हर मुमकिन कोशिश रही हैं ताकि वो कोरोना वायरस महा’मारी को अपने यहां फैलने से रोक सके। हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के 477 नए मामलों की घोषणा की। वहीं इसके साथ उन्होंने कोरोना से हुई दो नई मौटतो के बारे में भी बताया। इसके उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से कुल 93 केस रिकवर भी हुए हैं।

नए मामलों का पता लगाने के लिए मेडिकल टीम ने एक दिन 24,000 से अधिक कोरोना वायरस टेस्ट किए। जिसमें से 477 टेस्ट के रिजल्ट पॉजिटिव आए। ऐसे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 6,302 हो गई है। जिसमें 1,188 कोरोना वायरस म’रीज पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

कोरोना से म’रने वालो की पहचान गल्फ नागरिकों के रूप में की गई, जिनका कोविड -19 टेस्ट पॉजिटटिव आया था। जिसके के बाद कोरोना के भीषण लक्षण और जटिलताओं की वजह उनकी मौत हो गई। इन दो केस के साथ UAE में म’रने वालों की संख्या 37 हो गई है।

कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने के लिए UAE ने 14 ड्राइव-थ्रू टेस्ट फेसिलिटी ओपन की हैं, जो रोज़ाना सैकड़ों लोगों को टेस्ट बिना स्वास्थ्य सेवा के सीधे संपर्क में आए सकता हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश भर में लगाए गए नई ड्राइव-थ्रू टेस्ट फेसिलिटी से हर दिन 7,100 लोगों का टेस्ट किया जा सकता है। देश में अब हर दिन 10,000 कोरोना वाय’रस टेस्ट करने की क्षमता है, जिसमें अस्पतालों और आउट-पेसेंट क्लीनिक शामिल हैं। इस बीच UAE ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी के नैदानिक ​​टेस्ट भी शुरू कर दिए हैं।