दुनियाभर के देशों में चीन से फैले कोरोना वायरस से मामले दिन-प्रतिदीन बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस बीच यूएई ने भी कोरोना वायरस के मामलों से जुडी एक अहम जानकारी दी है।
मंगलवार को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोनो वायरस के 380 नए मामलों की सूचना दी है साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है कि इस कोरोनो वायरस से 657 लोग ठीक ही गये हैं और वायरस के कारण 2 लोगों की की मौ’त भी हो गयी है। यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी बताया है कि इन मामलों का पता 40,000 से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट करने के बाद पता चला है।
Additional 40,000 Covid-19 tests were conducted by #UAE health authorities, revealing 380 new cases and bringing the total number of cases to 45,683. #UAEGov
— UAEGov (@uaegov) June 23, 2020
वहीं यूएई स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त 40,000 कोविद -19 टेस्ट करने के बाद सामने आए 380 नए मामलों के बाद यहां पर कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 45,683 हो गई है साथ ही इस कोरोना वायरस से 657 मामले ठीक होने बाद यहां पर ठीक होने वालों का आकंडा 33,703 तक पहुंच गया है। वहीं इस वायरस से हुई 2 लोगों की मौत के बाद यहां पर मौ’त का आकंडा 305 हो गया है।
जानकारी के अनुसार, UAE ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया था लेकिन अब UAE ने लॉकडाउन खोल दिया है जिसके बाद यहां पर सभी कारोबार फिर से खुल गये हैं। वहीं इस बीच अबू धाबी ने ने अमीरात से यहां पर आने वाले लोगों के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है ताकि यहां पर बड़े पैमाने में कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा सके लेकिन अब अबू धाबी ने यात्रा प्रतिबंध में भी ढ़ील दे दी है।
आपको बता दें, दुनियाभर के देशों में इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ हो 92 लाख से ज्यादा लोगों संक्रमित हो चुके हैं।