कोरोना वायरस : लॉकडाउन की वजह से सोकोट्रा द्वीप पर फंसे 11 विदेशी नागरिकों को UAE ने निकाला सुरक्षित

इस समय सभी देश कोरोना वायरस की परेशानी से जुझ रहे हैं। इस कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी देशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है जिसकी वजह से जो जहां पर है वहीं फंस गया है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच यूएई से एक बड़ी खबर सामने आई है।

खबर है कि यूएई के सोकोट्रा द्वीप पर अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड सहित कई देशों के व्यक्ति यहां पर फंसे गये थे। जिन्हें अब सुरक्षित निकाल दिया गया है।खलीज टाइम्स के मुताबिक, ये सभी पर्यटक 11 मार्च से सोकोट्रा की एक महीने की यात्रा पर थे। वहीं इस COVID-19 महामारी के कारण सभी यात्रा पर प्रतिबंध लगने के कारण उनकी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। जिसकी वजह से ये सभी यहीं पर फंस गये।

1 121

वहीं इस मामले को लेकर यूएई के विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के अवर सचिव खालिद अब्दुल्ला हामिद बेलहौल ने कहा, कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए साथ मिलकर काम करने वाले देशों के साथ सहयोग करने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत यूएई ने सोकोट्रा से कई विदेशी नागरिकों को निकाला है। इन पर्यटकों को यूएई लाया गया हैं, जहां उन्हें अपने देशों में वापस जाने से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है।”

इसी के साथ बेलहौल ने ये भी कहा कि, “यह मानवीय पहल कई देशों के अनुरोध में है और यूएई की अपनी संबंधित सरकारों के साथ रचनात्मक सहयोग की नीति के अनुरूप है।” उन्होंने कहा,”यूएई COVID-19 संकट से प्रभावित देशों और लोगों के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि इस संकट को दूर करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक साथ आना चाहिए।”

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही इस वायरस ने अभी तक 12 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देश एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए हैं।