UAE वापस लौटने वाले ध्यान दें! 72 घंटे की जगह कोविड-19 टेस्ट का सर्टिफिकेट अब इतने समय तक रहेगा मान्य

UAE ने अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है जिसके बाद से UAE के निवासी वापस अपने देश लौट रहे हैं। वहीं इस बीच संयुक्त अरब अमीरात में आने वाले यात्रियों को लेकर UAE ने एक बड़ी घोषणा की है।

गुरुवार को UAE के अधिकारियों ने घोषणा की है कि संयुक्त अरब अमीरात में आने वाले यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट की समय सीमा 72 घंटे की सीमा से अवधि 24 घंटे बढ़ा दी गई है। जिसके बाद यहाँ आने वाले यात्रियों को देश में आने पर 96 घंटे पहले अपना करवाया हुआ कोविड-19 टेस्ट मान्य होगा।

वहीं गुरुवार को मिड-डे के एक ट्वीट में, राष्ट्रीय आपातकाल, संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NCEMA) और विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोविड-19 के लिए पीसीआर टेस्ट लेने और पहुंचने के बीच का समय यूएई के हवाई अड्डे 96 घंटे से अधिक नहीं होने चाहिए और परीक्षा परिणाम नकारात्मक होना चाहिए।

इसी के साथ एनसीईएमए के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. सैफ अल धारी ने कहा कि परीक्षण केवल मान्यता प्राप्त केंद्रों पर आयोजित किए जाने चाहिए, जिसकी एक सूची (www.screening.purehealth.ae) पर उपलब्ध है। वहीं देश के बाहर से लौटने वाले सभी यूएई निवासियों को उड़ान भरने से पहले एक नेगेटिव कोविड -19 पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पेश करनी होगी। यूएई के सभी हवाई अड्डे शुक्रवार 24 जुलाई से इस आवश्यकता का पालन करेंगे,

वहीं हवाई अड्डों को यह सुनिश्चित करने की भी आवश्यकता है कि निवासियों ने स्वास्थ्य घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इसी के साथ अधिकारियों ने यह भी घोषणा की कि एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी लौटने वाले निवासियों के पास मान्यता प्राप्त केंद्रों द्वारा जारी किए गए नकारात्मक पीसीआर परिणाम हों।

1 24

आपको बता दें, ये नियम कोरोना वायरस के कारण बनाया गया है ताकि इस वायरस का संकर्मं फैलने से रोका जा सकें। इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस संक्रमित हो चुके हैं।