दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से दिन-प्रतिदिन मौतों की संख्या बढती ही जा रही है। वहीं कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए यूएई को भारत से भेजी गयी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा मिल गयी है।
दरअसल, भारत में बनाई जाने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा कोरोनोवायरस के उपचार में कारगार साबित हुई है जिसके बाद भारत अभी तक कई देशों को इस दवा के स्टॉक भेजवा रहा है। वहीं इस बीच भारत ने यूएई से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की 5.5 मिलियन गोलियां मिलने की घोषणा की है। साथ ही भारत को मदद के लिए शुक्रिया भी कहा । बता दें इस दवा की पहली खेप में रोगियों के उपचार के लिए 5.5 मिलियन गोलियां शामिल हैं।
Under guidance of UAE leadership, @UAEembassyIndia succeeded in obtaining the approval of the Indian government to export adequate quantities of #Hydroxychloroquine to UAE. pic.twitter.com/0QEHek9aY8
— UAE Embassy-Newdelhi (@UAEembassyIndia) April 18, 2020
गल्फ न्यूज ने मुताबिक, यूएई के भारतीय राजदूत पवन कपूर ने बुधवार को कहा था है कि , भारत COVID-19 के खिलाफ UAE की लड़ाई का समर्थन करने के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) की आपूर्ति करने के लिए तेजी से ट्रैकिंग प्रक्रियाएं कर रहा था। इस कदम के बाद यूएई सरकार से उस गोली की आपूर्ति में मदद के लिए अनुरोध किया गया था जिसके लिए कुछ यूएई-आधारित कंपनियों ने भारत से आदेश रखा था
वहीं कपूर ने ये भी कहा, “संयुक्त अरब अमीरात की सरकार से आपूर्ति [HCQ] में मदद करने का अनुरोध किया गया था।” “यहाँ कुछ कंपनियों ने UAE को दवा आयात करने का अनुरोध किया था। हमने यूएई सरकार से उन कंपनियों के माध्यम से आपूर्ति के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए एक नोट वर्बेल प्राप्त किया है
आपको बता दें, इस समय कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर 1 लक्ज से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 22 लाख से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत हो गयी है।