कोरोना संकट के बीच UAE ने पर्यटकों को दी राहत, 2020 के अंत मान्य रहेगा tourist visas

इस समय सभी देश कोरोना वायरस की वजह से परेशान है। वहीं इस कोरोना वायरस के कहर के बीच यूएई ने पर्यटक को एक राहत की खबर दी है। यूएई ने अपने देश में आने वाले पर्यटक वीजा 2020 के अंत तक मान्य कर दिया है और इस बात जानकारी यूएई के अधिकारियों ने दी है।

दुबई के रेजिडेंसी एंड फॉरेनर्स मामलों के जनरल डायरेक्टरेट ने अपने सोशल मीडिया के अंकाउट पर कहा कि देश के अंदर रहने वालों के लिए प्रवेश की अनुमति दिसंबर 2020 के अंत तक वैध है अगर वो 1 मार्च, 2020 के बाद समाप्त हो गया हैं।

1 136

वहीं इस जानकारी को लेकर आधिकारिक प्रवक्ता ब्रिगेडियर खामिस अल काबी ने कहा, इन फैसलों का उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात में COVID-19 के संक्रमण को रोकना है। उन्होंने ये भी कहा, “हम कई अनुरोधों पर काम कर रहे हैं, जो हमें वर्तमान परिस्थितियों के कारण देश में रहने वाले निवासियों और आगंतुकों से अपने घरेलू देशों में लौटने के लिए मिले हैं।”

इसी के साथ ब्रिग अल काबी ने कहा कि हम सभी सामुदायिक सदस्यों, नागरिकों, प्रवासी निवासियों और आगंतुकों से आग्रह किया, जिनके आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित संचार चैनलों के माध्यम से प्राधिकरण से संपर्क करने के लिए कोई भी प्रश्न हैं वे लोग जीडीआरएफए-दुबई के आमेर कॉल सेंटर को पूछताछ के लिए 8005111 (यूएई के अंदर के लोगों के लिए) या +97143139999 (देश के बाहर से) कॉल कर सकते हैं। साथ ही पूछताछ क लिए amer@dnrd।ae या Gdrfa@dnrd।ae पर भी ईमेल कर सकते हैं।

source- instagram

आपको बता दें, इस समय कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में कई हज़ार लोगों की मौ’त हो चुकी है। वहीं अभी तक कई लाख लोग इस वायरस से संक्र’मित हो चुके है। इसके अलावा बात अगर संयुक्त अरब अमीरात की करें तो UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने  कोरोना वायरस के 477 नए मामलों की घोषणा की। वहीं इसके साथ उन्होंने कोरोना से हुई दो नई मौ’तो के बारे में भी बताया। इसके उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से कुल 93 केस रिकवर भी हुए हैं।