New Delhi: कोरोना वायरस के कहर से आज दुनिया का हर देश कां’प रहा हैं। ऐसे मु’श्किल समय में दुनिया के एक हर देश अपने संसाधनो के आधार पर कोरोना वायर’स प्रकोप को फै’लने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के संक्र’मण को कम करने के तरीकों में एक तरीका हैं टेस्टिंग जो इस समय दुनिया के हर कोने में रहे है। इसी बीच दुबई से कोरोना वायरस की टेस्टिंग के एक नए तरीके की खबर मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुबई पु’लिस के अधिकारी देश में कोरोना वायरस के फैलने के बीच पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूजर्स के बॉडी ट’म्प्रेचर का पता लगाने के लिए एक इन्फ्रा-रेड कैमरा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकों से बने स्मार्ट हेलमेट का उपयोग कर रही हैं।
Combating #coronavirus: #Dubai rolls out smart helmets
Several Dubai entities, including Dubai Corporation For Ambulance Services, this week stepped up their combat on Covid-19 with a smart helmet. #AI #UAE #COVID19 #combatcovid19 pic.twitter.com/5B2lBPrXsS
— Khaleej Times (@khaleejtimes) April 14, 2020
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट में बताए अनुसार ,इनफिरियट टेम्परेचर डिटेक्टरों से लैस स्मार्ट हेलमेट लोगों के बॉडी टेम्परेचर को सही ढंग से स्कैन करने में कुछ सेकंड का टाइम लेता हैं। हेलमेट को फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी और कार नंबर रीडिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है। UAE इस टेक्नोलॉजी का यूज करने वाला पहला देश है। पुलिस और पब्लिक सेफटी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दही कफलमन तमीम ने कहा कि ट्रांसपोर्ट एरिया को सुरक्षित करने के खातिर मॉर्डन टेकनोलॉजी के रूप में स्मार्ट हेलमेट का उपयोग करने के लिए दुबई पु’लिस की तारीफ की गई।
परिवहन सुरक्षा विभाग दुबई पुलिस के ब्रिगेडियर जनरल ओबैद अल हाथबोर ने कहा कि स्मार्ट हेलमेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूजर्स के बॉडी टम्प्रेचर को स्कैन करता हैं। यह कदम कोरोना वायरस के प्रसार का मुकाबला करने के लिए बेस्ट इंटरनेशनल स्टैंडर के अनुसार ट्रांसपोर्ट सेफ्टी एरिया को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन की रणनीति के अनुरूप है। यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस के 398 नए मामलों की घोषणा की,जिसके साथ UAE में कोरोना वायरस केस की कुल संख्या 4,521 हो गई। देश में वायरस के कारण अब तक 25 लोगों की मौ’त हो चुकी है।