तबलीगी जमात से बढ़ रही न’फरत पर बोली UAE शहजादी, गांधी जी का दिया खास ‘मंत्र’

New Delhi:कोरोना वायरस का प्रसार जिस तेजी से फैल रहा हैं। उससे तीन गुना तेज सोशल मीडिया पर तबलीगी जमात के लोगों की वजह से मुसलमानों पर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर तबलीगी जमात के लोगों द्वारा किए गए हरकतों की वजह से आज दक्षिणी एशिया के ज्यादातर लोग मुसलमान पर निशाना बना रहे हैं,

हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर संयुक्‍त अरब अमीरात की राजकुमारी हेंद अल कासिमी ने लोगों को शांति और सद्भावना का संदेश दिया है। इसके साथ ही राजकुमारी ने भारत के लोगों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने की अपील भी की है।

दरअसल एक ट्वीटर यूजर सौरभ उपाध्याय ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों को भारत में कोरोना वायरस फैलाने के जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही उसने तबलीगी जमात के बहाने मुसलमानों पर निशाना साधना शुरू कर दिया, हालांकि बाद में उसने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद दुबई की राजकुमारी ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि UAE में इस तरह का बिहेवियर टॉलरेट नहीं किया जाएगा। राजकुमारी हेंद अल कासिमी ने अपने ट्वीट में लिखा- “गांधी जी ने सभी लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए एक निडर प्रचार किया था, जिन्हों अहिंसा के साथ निरंतर और अटूट प्रचार से लोगों के दिलों और दिमागों को जीतकर कभी ना मिटने वाली दुनिया पर अपनी एक अनोखी छाप छोड़ी है।

उन्होंने मेरा दिल जीत लिया और मैं नफरत को संभालने के लिए उनके शांतिपूर्ण दृष्टिकोण में विश्वास करती हूं।समृद्धि की शुरुआत भी शांति से होती है।” राजकुमारी के इन बयानों की सोशल मीडिया जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही इस ट्वीट पर हजारों की संख्या में लाइक्स भी देखने को मिल रहे हैं।