UAE ने जारी की नई कोरोना रिपोर्ट, सामने आए 3,140 नए मरीज, जाने आज के रिकवरी और मौ’त का आंकड़ा

New Delhi: UAE की स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार के दिन देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 20 नए मरीजों की मौ’त हो गई है। इसके साथ मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायरस ने 3,140 नए मामले सामने आए है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस से पीड़ित 4,349 नए मरीज लोगों की रिकवरी भी हुई है। इन सब के साथ ही UAE के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश के अंदर लोगों के बीच 1,69,526 टेस्टिंग किए गए है, ताकि देश में नए मामलों का पता लगाया जा सके। स्वास्थ्य और रोकथाम

मंत्रालय की तरफ से जारी की गई आज की रिपोर्ट के बाद से UAE में कोरोना वाायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,093 हो गई है, वहीं आज के कोरोना नए मामलो के साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,65,017 हो गई है। जिसमें से अब तक 3,51,715 कोरोना मरीजों की अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवरी भी हो गई है। इस देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 12, 209 है।

https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.usnews.com%2Fnews%2Fworld%2Farticles%2F2020-03-13%2Fkuwait-asks-muslims-to-pray-at-home-to-halt-coronavirus-spread&psig=AOvVaw0Be8ATeayjmc22nt96Xfko&ust=1613825715611000&source=images&cd=vfe&ved=0CAIQjRxqFwoTCJiAp7v_9e4CFQAAAAAdAAAAABAN

एक्सपर्टेस के अनुसार, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के भारतीय राज्यों में कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन पाया गया है, जो पिछले कोविद -19 की तुलना में अधिक संक्रामक है। भारतीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, महाराष्ट्र के अमरावती और अकोला जिलों में फैलने वाले नए तनाव को अधिक संक्रामक माना जाता है और ये वायरस कोविद रोगियों में निमोनिया जैसी बीमांरियों जल्दी शुरू कर रहा है। इस बीच, दुबई में अधिकारियों ने व्हाट्सएप पर कोविद -19 पीसीआर परीक्षण बेचने के लिए एक ट्रैवल एजेंसी को बंद कर दिया है।