कोरोना के साथ अपनी लड़ाई में जीत के बेहद करीब पहुंच चुके देश UAE में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं कोरोना से मरीजों की रिकवरी का केस कम हो रहा है। UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने आज,5 जुलाई को कोरोना वायरस के 683 नए मामलों की पुष्टी करते हुए घोषणा की है।
इन नए कोरोना वायरस केस के साथ पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 51,540 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना से रिकवर हुए 440 नए मामलों की भी जानकारी दी है।जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक वाले कुल मरीजों की संख्या 40, 297 हो गई है।
“الصحة” تُجري أكثر من 47 ألف فحص ضمن خططها لتوسيع نطاق الفحوصات وتكشف عن 683 إصابة جديدة بـ #فيروس_كورونا المستجد و 440 حالة شفاء و حالتي وفاة #وام pic.twitter.com/r5R2dgcIV1
— وكالة أنباء الإمارات (@wamnews) July 5, 2020
इन सब के साथ ही मंत्राला ने देश में कोरोना की वजह से हुई दो नई मौ’तों के बारें में बताया है। जिसके साथ ही कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 323 हो गई है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 47,000 से ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। स्ट्रोंग और ग्रुप टेस्टिंग के साथ UAE ने अपने 3.6 मिलियन से ज्यादा कोविद -19 टेस्ट किए हैं और कोरोना वायरस स्क्रीनिंग के लिए ग्लोबल रैंकिंग में काफी आगे है।
कोरोना वायरस टेस्टिंग को बेहतर बनाने और जल्द से जल्द मरीजों का पता लगाने के लिए कल यह घोषणा की गई थी कि शारजाह के अल नाहदा में रहने वाले निवासियों का कोविद -19 टेस्ट आज से यानी 5 जुलाई से फ्री में किया जाएगा। इस इलाके के निवासियों को शनिवार को स्क्रीनिंग ड्राइव के बारे में अपने फोन पर अलर्ट नोटिफिकेशन मिला। शहर के इस इलाके में कोरोना वायरस की टेस्टिंग का काम सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अल नाहदा पार्क में स्थापित एक मोबाइल स्क्रीनिंग सेंटर में किया जा रहा है।