यूएई में कोरोना वायरस के 378 नए मामले आए सामने, 1 की हुई मौ’त, साथ ही इतने लोग हुए पूरी तरह ठीक

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस के मामलों को लेकर संयुक्त अरब अमीरात में स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने एक अहम जानकरी दी है।

बीते सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात में स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोनावायरस के 378 नए मामलों की रिपोर्ट दी है साथ ही ये भी जानकारी दी है कि इस वायरस से 631 लोग भी ठीक हो गये हैं और इस वायरस से 1 मौ’त भी हुई है।

वहीं संयुक्त अरब अमीरात 378 नए मामलों सामने आने के बाद देश में कुल मामलों की संख्या 45,303 हो गई और इस वायरस से 631 लोग ठीक होने के बाद यहां पर ठीक होने वाले की संख्या 33,406 हो गई है साथ ही 1 मौ’त होने के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 303 तक हो गयी है। वहीं इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,954 है।

वहीं यहाँ पर सक्रिय मामलों की संख्या 11,954 सात सप्ताह के निचले स्तर पर है, 5 मई से पहली बार 12,000 से नीचे आ रही है। UAE के सक्रिय मामलों की संख्या 4 जून को 17,173 पर पहुंच गई और बाद में संख्या में 5,219 की गिरावट आई है।

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। वहीं अब UAE में लॉकडाउन खुल गया है जिसके बाद यहां पर सभी कारोबार फिर से खुल गये हैं।

आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस की वजह से  4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 91 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस को रोकने के लिए कई देशों में अभी भी लॉकडाउन जारी है।