अरब अमीरात ने बढ़ाया मदद का हाथ, कोरोना संकट के बीच इस देश को विमान के जरिए भेजी चिकित्सा सहायता

कोरोना वायरस के संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस समय सभी देश के डॉक्टर इस वायरस का मुकाबला करने में लेगे हुए हैं। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात ने इस कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए थाईलैंड की मदद के लिए आगे आया है।

यूएई ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 11 मीट्रिक टन मेडिकल सप्लाई से भरा एक सहायता विमान थाईलैंड भेजा है। वहीं UAE द्वारा की गयी इस मदद से थाईलैंड के 11,000 डॉक्टर्स को बड़ा फायदा होगा, इस मदद से वहां के डॉक्टर्स को कोरोना वायरस का मुकाबला करने में मदद मिलेगी।

इस मदद को लेकर थाईलैंड में यूएई के राजदूत सैफ अब्दुल्ला मोहम्मद अल शम्सी ने कहा है कि, “यूएई और थाईलैंड ने मित्रता, राजनीतिक सहमति और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की विशेषता वाले लगभग 45 वर्षों के ऐतिहासिक द्विपक्षीय संबंधों का लाभ लिया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा, “चिकित्सा सहायता से थाईलैंड में महामारी को रोकने में मदद मिलेगी। इससे चिकित्साकर्मियों के प्रयासों में सहयोग भी होगा।”

fdfdff

वहीं अभी तक यूएई कई देशों की मदद कर चुका है। यूएई ने अभी तक लगभग 473,000 चिकित्सा पेशेवरों को लाभान्वित करते हुए 68 से अधिक देशों को 956मीट्रिक टन से अधिक चिकित्सा सहायता भेजी है। इस कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच दूसरे देशों की सहायता करना यूएई की प्रतिबद्धता का हिस्सा है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस से दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 91 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कई देशों ने इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया है। साथ ही कई सारे नियम इस करो ना वायरस को रोकने के लिए कई सारे नियम भी बनाए हैं।