इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस की वह से क’हर मचा ह’आ है वहीं कोरोना वायरस से मचे क’हर के बीच संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह में एक बड़ा हा’दसा हुआ है।
गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह में बीते दिन सुबह अल खान पुल पर एक दमकल की गाड़ी के पलटने से एक फायर फाइटर की मौ’त हो गई। वहीं इस बात जानकारी देते हुए शारजाह पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक दमकल की गाड़ी बैरियर से जा टकराई और पलट गयी जिसके बाद इस गाड़ी के अन्दर 31 वर्षीय फायर फाइटर की मौत हो गई और उन्हें इस बात की जानकारी सुबह के 5 बजे के फ़ोन जरिए मिली।
वहीं जिस शख्स की मौ’त हुई है उसकी पहचान G।A।K के रूप में की गई, और ये शख्स इस समय कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरन अपनी ड्यूटी कर रहा था। वहीं अब औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस घटना की जांच कर रही है।
इसी के साथ शारजाह नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने इस शख्स के मौ’त पर शोक व्यक्त किया है। शारजाह सिविल डिफेंस के निदेशक गेनराल कर्नल सामी खमीस अल नकबी ने कहा, ‘मैं फा’यर फाइ’टर के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवे’दना व्यक्त करता हूं, जिनकी ड्यूटी पर मौ’त हो गई। उनकी आ’त्मा को शां’ति मिले।”
आपको बता दें, इस समय कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया गया है वहीं इस लॉकडाउन के बीच जहां लोग अपने घरों में कै’द हो रखें है वहीं पुलिस प्रशासन अपनी दिन रात अपनी ड्यूटी करने में लगा हुआ है। ताकि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। वहीं अभी तक इस कोरोना वायरस से 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।