सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस कोरोना वायरस से मचे कहर के बीच रमजान शुरू होने वाले है। वहीं रमजान शुरू होने से पहले UAE के शेख मोहम्मद बिन रशीद अल मक्तूम और उनकी पत्नी महारानी शेखा हिन्द बिन्त मक्तूम बिन जुमा मक्तूम ने फ़ूड बैंक शुरू किया है।
ये फ़ूड बैंक कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण की वजह से शुरू किया गया है। दरअसल जल्द ही रमजान शुरू होने वाले हैं वहीं इस रमजान के मौके पर देश लॉकडाउन हो रखा है। जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं जा पाएंगे। वहीं इस रमजान के मौके पर गरीब परिवारों और कई व्यक्तियों के कमाई का जरीया नही है। वहीं इस समय में इन लोगो को सपोर्ट करने के लिए देश का सबसे बड़ा खाद्य वितरण अभियान ’10 मिलियन भोजन ‘अभियान शुरू किया गया है।
.@HHShkMohd launches the nation's biggest community campaign of its kind to provide meals or food parcels to support vulnerable individuals & families during the holy month of Ramadan. The #10MillionMeals initiative will be led by HH Sheikha Hind bint Maktoum bin Juma Al Maktoum. pic.twitter.com/wiq2uDa3Sl
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) April 19, 2020
देश में यह अभियान रमजान के पाक महीने को देखते हुए शुरू किया गया है। जनता, संस्थाओं, कंपनियों, व्यापारियों, उद्यमियों और लोगों को खाद्य सामग्री और पार्सल प्रदान करने मदद करेगा।वहीं मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स (MBRGI) कोरोना वायरस के खिलाफ सोशल सॉलिडैरिटी फंड के साथ मिलकर अभियान की देखरेख करेंगे। शेख मोहम्मद ने कहा, “’10 मिलियन भोजन ‘अभियान का मकसद uae में सामाजिक एक जुट बनाना है ताकि इस वैश्विक महामारी के संकट से उभरा जा सकें।
वहीं इस अभियान में ऑनलाइन वेबसाइट www.10millionmeals.ae के माध्यम से भोजन की विशिष्ट संख्या खरीदें सकते हैं। साथ ही SMS बैंक ट्रान्सफर के जरिये इसमें डोनेशन दे सकते हैं। आपको बता दें, इस समय सभी देश इस कोरोना वायरस की समस्या से जुझ रहे हैं। इस वायरस की वजह से अभी तक 1 लह से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 22 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के संक्रमण को रोकन एके लिए सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है।