इस समय सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। वहीं कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच यूएई ने दक्षिण अफ्रीका की बड़ी मदद के लिए आगे आया है।
दरअसल, सोमवार को यूएई ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीका में सात मीट्रिक टन मेडिकल आपूर्ति वाला एक विमान भेजा है, वहीं इस मदद से लगभग 7,000 डॉक्टर्स को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी। वहीं इस मदद को लेकर दक्षिण अफ्रीका में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत, महाश सईद अल हमीली ने कहा है कि, “संयुक्त अरब अमीरात ने खुद को कोविद -19 का मुकाबला करने के लिए वैश्विक प्रयासों के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक सक्रिय और लगे हुए सदस्य के रूप में सेवा करने के लिए समर्पित किया है। ”
अल हमेली ने कहा, “हमारे दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर पर है, और दक्षिण अफ्रीका को आज प्रदान की गई प्राथमिक चिकित्सा डिलीवरी हमारे दोनों देशों के बीच स्थायी साझेदारी और इस वायरस को हराने की हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता का प्रतीक है। बता दें इससे पहले यूएई ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 10 मीट्रिक टन मेडिकल आपूर्ति से भरा हुआ एक विमान कोलंबिया 13 टन मेडिकल आपूर्ति कजाकिस्तान और ठ मीट्रिक टन चिकित्सा आपूर्ति साइप्रस देश को एक विमान के जरिये भेजी थी।
यह पहल यूएई की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, यह पहल कोरोना वायरस से निपटने के लिए काम कर रहे देशों के साथ सहयोग करने की हिस्सा है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके।
आपको बता दें, दुनियाभर में इस वायरस की वजह से अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस वायरस से 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देश एक दूसरे की मदद करने में लगे हुए हैं।