कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन की वजह से कई देशों में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं और जल्द से जल्द अपने वतन जाना चाहते हैं। वहीं इस बीच दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत (सीजीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे से सभी भारतीय नागरिकों को एक बड़ी जानकारी दी है।
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत (सीजीआई) ने सभी भारतीय नागरिकों इस लॉकडाउन के बीच धोखा देकर निजी जानकारी (Personal information) हासिल करने वालों से सावधान रहने को कहा है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में फंसे सभी भारतीयों को सोशल मीडिया पर उन फर्जी परिपत्रों के बारे में जानकारी दी है इसी के साथ ये भी कहा है कि वे अपने व्यक्तिगत विवरणों को यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास की विभिन्न ईमेल आईडी पर भेज दें ताकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उन्हें स्वदेश भेजा जा सके।
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत (सीजीआई) ने मंगलवार को ट्वीट किया कि,‘‘ऐसे समय में हमें कई संदेशों के बारे में जानकारी मिली है जिनमें स्वदेश भेजे जाने के लिए दुबई के भारतीय वाणिज्य दूतावास को वीजा धारकों, बुजुर्गों, बेरोजगारों आदि के विवरणों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।
वहीं इन जानकारियों को लेकर सीजीआई दुबई ने कहा है कि हमने इस तरह का कोई परामर्श जारी नहीं किया है। भारतीय नागरिकों को इस पर ध्यान देना चाहिए।’’इसी के साथ अबुधाबी में भारतीय दूतावास ने बताया कि उसने इस तरह का कोई संदेश नहीं भेजा है।
आपको बता दें, कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोग संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए हैं। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से भी भारत में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ा दी गयी है और इस लॉकडाउन की वजह से सभी हवाई यात्रा भी रद्द कर दी गयी है।