संयुक्त अरब अमीरात में मौसम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। दरअसल आज यूएई के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने अल/र्ट जारी करते हुए कहा कि कोहरे की वजह से देश के कई हिस्सों में हल्का धुं/ध छाया रह सकता है। इसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने यातायात के दौरान चालकों को साव/धानी बर/तने को कहा है क्योंकि यह देखा जाता है कि धुं/ध और विजिबिलिटी कम होने की वजह से सड़क पर हा/दसे होने का खत/रा बढ़ सकता है।
वहीं यूएई के मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अ/लर्ट के अनुसार, देश के कई हिस्सों में धुंध और कोहरा शनिवार सुबह 10 बजे तक रहने की उम्मीद है, हालांकि कहा जा रहा है कि इसके बाद से मौसम में सुधार आएगा और धुं/ध और कोहरा कम होने लगेंगे। इससे आम लोगों को सड़क यातायात के दौरान आने जाने में भी दिक्क/तों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
#Alert #Fog_Alert #NCM pic.twitter.com/v0Eu4uJhOC
— المركز الوطني للأرصاد (@NCMS_media) February 15, 2020
वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले समय में यूएई के अंदरूनी हिस्सों में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं। इसके कारण वातावरण मे आर्द्रता बढ़ सकती है। ऐसे में तापमान में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
जानकारी के लिए आपको बता दें, संयुक्त अरब अमीरात में आए दिन मौसम विभाग अपने अनुमान लगाते रहते हैं, ताकि देश के नागरिकों को कोई परेशा/नी न हो और वे हर हा’लात से निपटने के लिए तैयार रहे। इसके अलावा सड़क पर चलने वाले चालकों और यातायात में भी काफी सुविधा मिलती है क्योंकि लोग मौसम के अनुसार बाहर निकलते हैं। मालूम हो कि देश में पिछले कई दिनों से मौसम अपना रुख आये दिन बदल रही है। कभी बादल के साथ हल्की से मध्यम गति की बारिश देखने को मिलती है तो कभी धू/ल भरी आँ/धी देखने को मिलती है, जिससे बारिश होने की सम्भावना बढ़ सी जाती है।