यूक्रेन से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यूक्रेन में एयरफोर्स का एक विमान हा’द’से का शि’कार हो गया और इस हा’दसे में मिलिट्री कैडेट्स सहित 22 लोगों की मौ’त हो गयी है। जबकि दो घा’यल हुए हैं। दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उ
जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में ये हा’दसा शुक्रवार को पूर्वी हिस्से में खारकीव इलाके में हुआ। ये हा’दसा एंटोनोव -26 परिवहन विमान के साथ हुआ है। वायु सेना का एंटोनो-26 एयरक्राफ्टर खरकीव में लैंड करते वक्त ज’मीन से टकरा गया। जैसे ही विमान जमीन की सतह से टकराया। प्लेन में आ’ग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी म’च गई।
यह घटना रात 8:50 बजे (17:50 GMT), सिलहिव सैन्य हवाई अड्डे से दो किलोमीटर की दूरी पर हुई। बताया जा रहा है कि आ’ग पर काबू पाने में एक घंटे का समय लग गया और इस आ’ग के कारण हा’दसे में 22 लोग मारे गए। दो गं’भीर रूप से घायल हो गए।
वहीं इस हादसे की जानकारी यूक्रेन के एक मंत्री ने दी है। यूक्रेन के मंत्री एंटोन गेराशेंको ने इस हादसे को लेकर जानकारी दी है कि शुक्रवार को यूक्रेन पूर्वी हिस्से में खारकीव इलाके में एक एयरफोर्स का विमान हा’दसे का शि’कार हो गया है, वहीं इस हा’दसे में 22 लोग मा’रे गए हैं जबकि दो घायल हुए हैं और दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
A military transport plane carrying 28 people crashed and burst into flames in northeastern Ukraine on Friday evening, killing at least 22 people on board, officials said: Reuters
— ANI (@ANI) September 25, 2020
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि ट्रांसपोर्ट प्लेन में 28 लोग सवार थे। इनमें से 21 मिलिट्री स्टूडेंट्स थे, जबकि 7 विमान के क्रू के सदस्य थे। वहीं इस हादसे की वजह का पता अभी तक नहीं चल पाया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि वह शनिवार को इस इलाके का दौरा करेंगे।
वहीं उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि वह तत्काल हादसे की जांच के लिए एक आयोग का गठन कर रहे हैं। यह आयोग हादसे के कारणों की जांच करेगा। वहीं कहा जा रहा है कि एएन -26 सैन्य विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना इंजन की खराबी के कारण हुआ लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।