IND vs AUS: मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम को दूसरी पारी में 163 रनों पर ढेर कर दिया ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जीतने के लिए 76 रन चाहिए।
मैच ऑस्ट्रेलिया के पाले में जाएगा इस बात की प्रबल संभावनाएं हैं। लेकिन इन सबसे हटके भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहां की जिस हिसाब से अभी तक बर्ताव किया है उसके अनुसार इस पर कुछ भी मुमकिन है।
दूसरी पारी में देखते ही देखते ढह गया था भारतीय किला
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 197 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन बनाकर अपने सारे विकेट खो दिए। उसने पहली पारी में 109 रन बनाए थे ऐसे में मेजबान होने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा है। दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 142 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 59 रन बनाए थे। ऐसे में भारतीय टीम 165 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहे थी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 26 रनों का योगदान दिया था, जबकि अन्य खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।
ये भी पढ़ें :ना चले रोहित, ना ही विराट, श्रेयस अय्यर ने भी किया निराश, अब टीम इंडिया पर बना हार का खतरा
‘कड़ी मेहनत से करेंगे गेंदबाजी’
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मुकाबले के परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे और टाइट लाइन पर गेंदबाजी करेंगे।
ये विकेट आसान नहीं है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को इस पर दिक्कत हुई है। यहां पर आगे आकर हिट नहीं किया जा सकता है। गेंद काफी नीचे रह रही है और इसी वजह से आप ये खतरा नहीं उठा सकते हैं। भले ही रन कम हैं लेकिन हम कसी हुई गेंदबाजी करेंगे।’
गौरतलब है कि इंदौर टेस्ट में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 163 रनों पर सिमट गई।
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे ऐसे में उसे मुकाबला जीतने के लिए बस 76 रनों की दरकार है। पहली पारी में भारत के लिए धारदार गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है ऐसे में उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की आस लगाई जा रही है। उमेश ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के कुल 3 विकेट झटके थे।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: भारतीय टीम पर हार का खतरा, 163 पर सिमटी दूसरी पारी, ऑस्ट्रेलिया को मिला 76 रनों का छोटा लक्ष्य