IND vs NZ: कानपुर टेस्ट ड्रॉ होते ही फैंस के निशाने पर आए अंपायर नितिन मेनन, जानिए क्यों

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा।

दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने करवाया मैच ड्रा

images 2021 11 30T005535.897

आखिरी दिन जीत के 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 155 रन पर 9 विकेट खो दिए। भारत जीत से महज 1 विकेट दूर था। लेकिन भारतीय मूल के दो खिलाड़ी रचिन रवींद्र और एजाज पटेल 52 गेंद तक टिके रहे और मैच ड्रॉ कराकर ही पवेलियन लौटे। इसके बाद से हर कोई इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है, वहीं अंपायर नितिन मेनन भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए। उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा।

ये भी पढ़ें- किन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकती है लखनऊ और अहमदाबाद टीम की कप्तानी, सामने आया इन दो का नाम

बार बार विज़िबिलिटी चेक करते हुए देखे गए नितिन मेनन

Prabhatkhabar 2021 11 aa9bc873 b147 4e6d b8dc 4a55f134380b Nitin Menonकानपुर टेस्ट के आखिरी कुछ ओवरों के दौरान अंपायरों ने लाइट मीटर से बार-बार विजिबिलिटी चेक की। ऐसा बार बार किया गया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का 95वां ओवर खत्म होने के बाद एक बार फिर अंपायर मेनन ने लाइट मीटर निकाला।

इस दौरान बैकग्राउंड में भारतीय खिलाड़ियों को यह कहते सुना जा सकता है कि लाइटें बेहतर हो गई हैं। इसके बाद 3 और ओवर फेंके गए और तीनों ओवर स्पिन गेंदबाजों ने फेंके।

ट्विटर पर हुए जमकर ट्रोल

IMG 20211130 010237 477

98 ओवर की समाप्ति पर अंपायर मेनन ने कीवी बल्लेबाजों से बात की इसके बाद भारतीय क्षेत्ररक्षक भी उनसे बात करने आए।इसी बीच उन्होंने मैच खत्म करने का फैसला किया। बस, फिर ट्विटर पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई।

IMG 20211130 010243 994

आयी मीम्स की बाढ़

IMG 20211130 010235 707

मेनन की लगातार दृश्यता की जांच से भारतीय प्रशंसक नाराज हो गए और ट्विटर पर उनके खिलाफ मीम्स की बाढ़ आ गई।

IMG 20211130 010234 429

एक यूजर ने विराट कोहली के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अच्छा हुआ कि कोहली इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।

IMG 20211130 010229 358

एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट ड्रॉ रहता है तो नितिन मेनन वो शख्स होंगे जिनसे लोग सबसे ज्यादा नफरत करेंगे। ये रहे कुछ मीम्स

IMG 20211130 010232 341

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : दो भारतीयों ने छीना टीम इंडिया से जीत का मौका, ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट