भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा।
दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने करवाया मैच ड्रा
आखिरी दिन जीत के 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 155 रन पर 9 विकेट खो दिए। भारत जीत से महज 1 विकेट दूर था। लेकिन भारतीय मूल के दो खिलाड़ी रचिन रवींद्र और एजाज पटेल 52 गेंद तक टिके रहे और मैच ड्रॉ कराकर ही पवेलियन लौटे। इसके बाद से हर कोई इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है, वहीं अंपायर नितिन मेनन भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए। उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा।
ये भी पढ़ें- किन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकती है लखनऊ और अहमदाबाद टीम की कप्तानी, सामने आया इन दो का नाम
बार बार विज़िबिलिटी चेक करते हुए देखे गए नितिन मेनन
कानपुर टेस्ट के आखिरी कुछ ओवरों के दौरान अंपायरों ने लाइट मीटर से बार-बार विजिबिलिटी चेक की। ऐसा बार बार किया गया। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का 95वां ओवर खत्म होने के बाद एक बार फिर अंपायर मेनन ने लाइट मीटर निकाला।
इस दौरान बैकग्राउंड में भारतीय खिलाड़ियों को यह कहते सुना जा सकता है कि लाइटें बेहतर हो गई हैं। इसके बाद 3 और ओवर फेंके गए और तीनों ओवर स्पिन गेंदबाजों ने फेंके।
ट्विटर पर हुए जमकर ट्रोल
98 ओवर की समाप्ति पर अंपायर मेनन ने कीवी बल्लेबाजों से बात की इसके बाद भारतीय क्षेत्ररक्षक भी उनसे बात करने आए।इसी बीच उन्होंने मैच खत्म करने का फैसला किया। बस, फिर ट्विटर पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई।
आयी मीम्स की बाढ़
मेनन की लगातार दृश्यता की जांच से भारतीय प्रशंसक नाराज हो गए और ट्विटर पर उनके खिलाफ मीम्स की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने विराट कोहली के साथ उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अच्छा हुआ कि कोहली इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।
एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट ड्रॉ रहता है तो नितिन मेनन वो शख्स होंगे जिनसे लोग सबसे ज्यादा नफरत करेंगे। ये रहे कुछ मीम्स