टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा ये स्टार, पहले रोहित और अब हार्दिक नहीं दे रहे भाव

न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया और मेजबान टीम के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दो मुकाबले बीत चुके हैं। मगर एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे अब तक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम प्रबंधन ने कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में जूनियर खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।

लेकिन एक खिलाड़ी को अभी तक मौका नहीं मिला है जो पूरी तरह से टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का हकदार था। पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिलाड़ी नजरअंदाज किया गया और अब हार्दिक पांड्या ने भी भाव नहीं दिया है।

लगातार उमरान मलिक को किया जा रहा है नजरअंदाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला माउंट माउंगनेई में खेला गया। मगर दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने Umran Khan को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।

ऐसा कहा जा रहा था कि इस खिलाड़ी को दूसरे टी-20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं। हालांकि, इस गेंदबाज का इंतजार और लंबा होता जा रहा है। भारत के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी मुकाबला जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

ये भी पढ़ें-तमिलनाडु ने 50 ओवर में ठोके 506 रन, एक साथ बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, 435 रनों की रिकॉर्ड जीत

उमरान ने आयरलैंड के खिलाफ किया था T20 डेब्यू

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इसी साल आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला T20 मुकाबला खेला था। जहां पर टीम के कप्तान हार्दिक पांंड्या ही थे।

कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले मलिक 150 से भी तेज गति से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं। जम्मू कश्मीर का यह गेंदबाज आई पी एल 2022 में पूरी तरह से छाया रहा था।

अब तक भारत के लिए तीन मुकाबलों में लिए हैं सिर्फ दो विकेट

भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपने देश के लिए तीन टी-20 मुकाबले खेल कर सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए हैं।

इस तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए अपनी रफ्तार का जादू बिखेरकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब छकाया था। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका यह जादू बरकरार नहीं रह सका।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम