काव्या मारन की टीम ने जिस खिलाड़ी को बनाया हीरा, अब वो गेंद से कहर बरपाकर टीम इंडिया के लिए बन चुका मैच विनर प्लेयर

पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान की खोज उमरान मलिक ने जबसे भारतीय टीम में जगह बनाई है वह कहर ढा रहे हैं। आपको बता दे इरफान जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटर के साथ काफी समय बिताते हैं।

ऐसे में ही उनकी नज़र इस टैलेंटेड खिलाड़ी पर पड़ी थी। मलिक का कैरियर बनाने में उनका बहुत बड़ा हाथ है। इरफान का मानना है कि उमरान को अपनी गति इसी तरह बरकरार रखते हुए लाइन और लेंथ में काम करना चाहिए।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बनाया इस खिलाड़ी को हीरा

इस युवा गेंदबाज को इनके शुरुआती दिन में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का साथ मिला। टीम ने 2021 में 20 लाख के बेस प्राइस में शामिल किया। उस साल मलिक ने केवल 3 मैच खेले जिसमें 2 विकेट लिए।

पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उनके टैलेंट को पहचान लिया। इस कारण 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले इस युवा को 4 करोड़ के दाम पर रिटेन कर टीम में ही रखा। इस दौरान मलिक ने महान गेंदबाज डेल स्टेन के सानिध्य में बहुत कुछ सीखा।

ये भी पढ़ें- IPL में धोनी ने जिस खिलाड़ी को तराशा, आखिरी ओवर में उस खिलाड़ी ने पलटी बाजी और टीम इंडिया को जिताया हारा हुआ मुकाबला

2022 आईपीएल में उनको इमर्जिंग प्लेयर का खिताब मिला। इस सीजन में उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट लिए। इतना ही नहीं वह सबसे तेज गेंद डालने वाले भारतीय भी बने। समय के साथ साथ मलिक काफी कुछ सीख रहे हैं। गति से साथ साथ उनके लाइन और लेंथ में भी काफी सुधार आया हैं।

भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहे है

इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम से भी कॉल अप आया। डेब्यू करते ही उन्होंने गेंद से कहर मचाना शुरू कर दिया। वह अभी तक 7 ओडीआई में 12 विकेट ले चुके है। साथ ही 6 टी 20I में 9 विकेट ले चुके है।

खासकर ओडीआई में वह बेहद उपयोगी साबित हो रहे है। 2023 में ही वह इस फॉर्मेट में 2 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। वहीं इस साल 3 टी 20I में उनके नाम 7 विकेट है।

ये भी पढ़ें- 7 साल से टीम इंडिया से दूर, अजीत आगरकर की तरह गेंद से मचाता कहर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज