4 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, बुमराह की तरह गेंद से मचाता तबाही, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

ये बात किसी से छुपी नहीं है अगर गति की बात करे तो भारतीय तेज गेंदबाज इसमें कुछ पीछे रह जाते है। पर जबसे जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए खेलना शुरू किया कुछ बदलाव देखने को मिले।

जसप्रीत बुमराह ने भारत में तेज गेंदबाजी क्रांति की शुरुआत की, जसप्रीत बुमराह न केवल भारतीय इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं, बल्कि उनकी सटीक यॉर्कर उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाती हैं।

भारतीय टीम को मिला बुमराह जैसा गेंदबाज, किसी भी भारतीय द्वारा अभी तक की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है इस युवा के नाम

जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर फेंकने की क्षमता और उनकी डेथ ओवर गेंदबाजी उन्हें सबसे अलग बनाती है। 2018 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने 153.26 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सभी को चौंका दिया था। अब भारत को उनके ही जैसा उनसे कई ज्यादा तेज गति से गेंद डालने वाला गेंदबाज मिल गया है। बस जरूरत है तो इनपर काम करने की और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके देने की।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर तो हुड्डा ने झटके 4 विकेट, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

हम बात कर रहे है जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज उमरान मलिक की। 2022 आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर रहे मलिक ने अपनी गति से बड़े बड़े क्रिकेटरों को प्रभावित किया। वह लगातार तौर पर 150 से ऊपर की गति से गेंद फेंक सकते है और ये ही कारण था उन्हें इतने जल्दी भारतीय टीम से कॉल अप भी आया।

2022 आईपीएल के दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से गेंद फेंकी। जो किसी भी भारतीय द्वारा अभी तक की सबसे तेज गेंद थी। आईपीएल में उन्होंने 17मैच में अभी तक 24 विकेट लिए है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक केवल 3 टी 20 I खेले जिसमें उन्होंने केवल दो विकेट लिए।

पिछले चार महीने से कर रहा है मौके का इंतजार

अब ये खिलाड़ी पिछले चार महीने से अपने मौके के इंतजार में हैं। उमरान ने अपना आखिरी मैच इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। देखना होगा कि आखिर उन्हें और कितना इंतजार करना होगा। अगर भारत 2024 वर्ल्ड कप की तैयारी अभी से कर रहा है तो मलिक को ज्यादा से ज्यादा मौके दे उनके लाइन और लेंथ में काम करने की जरूरत हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज