U-19 Asia Cup: आखिरी गेंद पर पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दी मात, चौका जड़कर छीना भारत से जीत

U-19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से शिकस्त दी है। अंडर-19 पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए लास्ट बॉल पर 2 रन चाहिए थे।

पाकिस्तान के बल्लेबाज ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर भारत के जबड़े से जीत छीन ली। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम को धूल चटा देगी मगर पाकिस्तान के बल्लेबाज ने लास्ट गेंद पर चौका जड़कर भारतीय खिलाड़ियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

खराब शुरुआत के बावजूद भारत ने बनाए 237 रन

1 105

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही । भारत के सलामी बल्लेबाज अंग क्रिश रघुवंशी जीशान जमीर की गेंद पर हसीबुल्लह को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। इसके तुरंत बाद भारत ने 14 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया।

शेख रशीद छह गेंदों पर 6 रन बनाकर जीशान जमीर की गेंद पर इरफान खान को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। भारत की तरफ से सर्वाधिक 50 रनों की पारी आराध्य यादव ने खेली। आराध्य यादव ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से शानदार 50 रन बनाए।

इनके अलावा हरनूर सिंह ने 59 गेंदें खेलकर 40 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी जड़े। भारत के लिए कौशल तांबे 32 रन, राजवर्धन ने 33 रन और राज बावा ने 25 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। ऐसे में भारतीय टीम 49 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 237 रन बनाने में कामयाब हो गई।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की जगह ये 3 स्टार क्रिकेटर बन सकते हैं RCB के नए कप्तान, नंबर-2 सबसे प्रबल दावेदार

आखिरी गेंद पर चौका जड़कर जीती पाकिस्तान टीम

टीम इंडिया द्वारा मिले 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मुकाबले को अंतिम गेंद पर अपनी झोली में डाला। अंत तक भारतीय टीम के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा। अंडर-19 टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 49 वें ओवर 10 रन खर्च किए। इसके बाद लास्ट ओवर में भी पाकिस्तान को 10 रन बनाने थे।

जो पाकिस्तान ने अंतिम गेंद तक चली इस मैच में हासिल कर लिए। पाकिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद शहजाद ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और चार जबरदस्त चौके लगाए। इनके अलावा इरफान खान 32 रन, रिजवान महमूद 29 रन, माज सदाकत 29 रन और कासिम अकरम 22 रन ने भी बेहतरीन पारियां खेली। जिनकी बदौलत पाकिस्तान की टीम मैच जीतने में सफल रही।