U-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह और कौन बना कप्तान

चार बार U-19 का वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी गई है। विश्व कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्य टीम का ऐलान किया है।

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान दिल्ली के यश धुल संभाल लेंगे। जबकि इसके रशीद अंडर-19 भारतीय टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत की इस 17 सदस्य टीम में दो विकेटकीपर को जगह मिली है जिसमें दिनेश बाना और आराध्या यादव शामिल हैं।

yash dhul..2

अंडर-19 वर्ल्ड कप के 14 वें एडिशन का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से 5 फरवरी के बीच किया जाएगा। कैरेबियाई क्षेत्र के 4 देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। इस विश्व कप में खिताब के लिए 16 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे।

asia cup u 19

अंडर-19 टीम इंडिया विश्व कप की की सबसे सफल टीम मानी जाती है। भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम साल 2016 और 2020 में न्यूजीलैंड में आयोजित हुए विश्व कप में उपविजेता बन चुकी है।

भारत को रखा गया है ग्रुप- बी में

अगले साल शुरू होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए 16 टीमों को चार अलग-अलग रूपों में बांटा गया है। हर एक ग्रुप में सिर्फ दो में काबिल टीमें सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी। दूसरी तरफ बाकी बची टीमें 23 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में शामिल होंगी। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है।

विश्व कप के लिए 17 सदस्यों वाली अंडर-19 टीम इस प्रकार है:

भारतीय टीम: यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, एसके रशीद (उपकप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना(विकेटकीपर),आराध्य यादव(विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव प्रकाश, कौशल तांबे, आरएस हंगारेकर, वासु वत्स, विकी ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान।

विश्व कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुने गए प्लेयर : उदय सहारन, ऋषित रेड्डी, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय और पीएम सिंह राठौर

ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने बताया, T20 वर्ल्ड कप में मैच के दौरान विराट कोहली से आखिर क्या हुई थी बातचीत ?