घरेलू उड़ान शुरू होने के लिए INDIA तैयार; टिकटों के दाम तय, 7 सेक्शन में बंटे रूट, इन नियमों को करना होगा फॉलो

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया गया है। इस लॉकडाउन के बीच 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू होने जा रही है। वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हवाई सेवा को लेकर कई सारी जानकारी दी।

25 मई से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवा को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार की तरफ से टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा तय कर दी गई। उदाहरण के तौर पर दिल्ली से मुंबई फ्लाइट के लिए कम से कम 3500 रुपये-अधिकतम 10 हजार रुपये तय किया गया है। इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे।  इसका पालन सभी एयरलाइंस को करना होगा। सरकार की तरफ से टिकट के कुछ दाम तय कर दिए गए हैं, इसी के तहत कंपनियों को अगस्त तक चालीस फीसदी सीटें अधिकतम-न्यूनतम दाम के बीच देनी होंगी।

वहीं घरेलू उड़ान को लेकर मेट्रो टू मेट्रो शहरों में कुछ नियम होंगे। साथ ही मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहर के लिए अलग नियम होंगे। मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहर शामिल होंगे। वहीं देश के रूट को सात रूट 30 मिनट, 40 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट, 120 मिनट, 150 मिनट, 180 मिनट और 210 मिनट के रूट में बांटा गया है।

केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि शुरू में एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू किया जाएगा, फ्लाइट में खाना की सुविधा नहीं मिलेगी। इसी के साथ सभी एयरलाइन्स को सिर्फ 33 फीसदी विमानों को उड़ान की ही इजाजत होगी। वहीं विमान में बीच की सीट खाली रखने को लेकर कोई नियम नहीं है, लेकिन विमान में हर तरह के अन्य नियमों का पालन किया जाएगा।

सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा। वहीं जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी। यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। एयरपोर्ट पर विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा। वहीं फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीने से सभी हवाई यात्रा रद्द कर दी गयी थी ताकि विदेशों या दूसरे राज्य से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।