भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया गया है। इस लॉकडाउन के बीच 25 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू होने जा रही है। वहीं घरेलू विमान सेवा शुरू होने से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हवाई सेवा को लेकर कई सारी जानकारी दी।
25 मई से शुरू होने वाली घरेलू विमान सेवा को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार की तरफ से टिकटों के दाम की अधिकतम सीमा तय कर दी गई। उदाहरण के तौर पर दिल्ली से मुंबई फ्लाइट के लिए कम से कम 3500 रुपये-अधिकतम 10 हजार रुपये तय किया गया है। इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे। इसका पालन सभी एयरलाइंस को करना होगा। सरकार की तरफ से टिकट के कुछ दाम तय कर दिए गए हैं, इसी के तहत कंपनियों को अगस्त तक चालीस फीसदी सीटें अधिकतम-न्यूनतम दाम के बीच देनी होंगी।
Shri @HardeepSPuri, HMCA, will be addressing members of the media on issues related to the civil aviation sector through a press conference at 3PM today (21st May 2020). To watch it live, go to https://t.co/YjGYwFCex0
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) May 21, 2020
वहीं घरेलू उड़ान को लेकर मेट्रो टू मेट्रो शहरों में कुछ नियम होंगे। साथ ही मेट्रो टू नॉन मेट्रो शहर के लिए अलग नियम होंगे। मेट्रो शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई जैसे शहर शामिल होंगे। वहीं देश के रूट को सात रूट 30 मिनट, 40 मिनट, 60 मिनट, 90 मिनट, 120 मिनट, 150 मिनट, 180 मिनट और 210 मिनट के रूट में बांटा गया है।
We’ve set a minimum & a maximum fare. In the case of Delhi, Mumbai the minimum fare would be Rs 3500 for a journey between 90-120 minutes, maximum fare would be Rs 10,000. This is operative for 3 months – till one minute to midnight on 24th August: Civil Aviation Minister HS Puri pic.twitter.com/oOGowbfnle
— ANI (@ANI) May 21, 2020
केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि शुरू में एयरपोर्ट का एक तिहाई हिस्सा ही शुरू किया जाएगा, फ्लाइट में खाना की सुविधा नहीं मिलेगी। इसी के साथ सभी एयरलाइन्स को सिर्फ 33 फीसदी विमानों को उड़ान की ही इजाजत होगी। वहीं विमान में बीच की सीट खाली रखने को लेकर कोई नियम नहीं है, लेकिन विमान में हर तरह के अन्य नियमों का पालन किया जाएगा।
40 per cent seats in flights would have to be sold at mid-point of lower and upper air fare limit set for the route: Aviation Secretary
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2020
सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। हर किसी को आरोग्य सेतु ऐप रखना जरूरी होगा। वहीं जिनकी फ्लाइट को चार घंटे हैं, उन्हें ही एयरपोर्ट पर एंट्री मिलेगी। यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी होगा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। एयरपोर्ट पर विमान के कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना होगा। वहीं फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी।
आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीने से सभी हवाई यात्रा रद्द कर दी गयी थी ताकि विदेशों या दूसरे राज्य से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।