आईपीएल 2023 में होगी क्रिस गेल की वापसी, अब इस नई भूमिका में आएंगे नजर

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अब बेहद ही कम समय बाकी है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने अपनी प्रतिभा को साबित करने में लगे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट दोनों में ही खिलाड़ी अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपनी ओर लुभा रहे हैं। वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल एक बार फिर से आईपीएल में एंट्री करने वाले हैं।

आईपीएल 2023 में हुई क्रिस गेल की वापसी

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल अब तक आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की ओर से खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, तो ICC वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

वही रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2023 में वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी नए अवतार में दिखाई देने वाला है। जिसके लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म द्वारा ट्वीट भी किया गया है। उम्मीद है कि क्रिस गेल आईपीएल 2023 में विश्लेषक के रूप में दिखाई देने वाले हैं। वहीं 23 दिसंबर को आई पी एल 2023 के लिए मिनी नीलामी का आयोजन होना है।

आईपीएल में 3 टीमों से खेल चुके हैं क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल अब तक आईपीएल में 3 टीम की ओर से खेल चुके हैं क्रिस गेल ने अपने करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से की थी।

वही कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से तीन सीजन खेलने के बाद वह आरसीबी में चले गए थे वहीं उसके बाद क्रिस गेल पंजाब किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं क्रिस गेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक कुल 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा।

23 दिसंबर को 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है बता दे कि मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को केरल के कोच्चि में होना है। इस दौरान 405 खिलाड़ियों में 132 विदेशी खिलाड़ी तथा 273 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है वहीं चार एसोसिएशट देशों के खिलाड़ी भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के ऑक्शन में किस टीम के पास कितना पैसा, कौन सी फ्रेंचाइजी खरीदेगी कितने खिलाड़ी, जानिए पूरी डिटेल