जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव में हुए चटगांव चैलेंजर्स और फॉर्च्यून बारीशाल के बीच हुए मुकाबले में चटगांव की टीम को 26 रन से हार का सामान करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए फॉर्च्यून की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जवाब में चटगांव की टीम केवल 176/4 रन बना पाई।
इफ्तिखार अहमद ने 219 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, लगाए 5 छक्के
चटगांव की टीम ने फॉर्च्यून की टीम को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया। फॉर्च्यून बारीशाल की टीम की उनके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मेहदी हसन 12 गेंदों पर 24 रन बना कर आउट हुए।
वहीं चौथे नंबर के बल्लेबाज इब्राहिम जरदान ने 33 गेंद पर 48 रन की अच्छी पारी खेली। सबसे बेहतरीन रही पाकिस्तान के लिए खेलने वाले इफ्तिखार अहमद की पारी उन्होंने केवल 26 गेंदों पर 219 के स्ट्राइक रेट से पांच छक्के की मदद से 57 रन बना डाले।
जिसके चलते फॉर्च्यून की टीम ने 20 ओवर के अंत पर बोर्ड पर 202 रन लगा दिए। चटगांव की टीम से सबसे जायदा विकेट अबू जायेद ने लिए। उन्होंने कुल तीन विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इस दिग्गज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, देखें पूरी टीम
उन्मुक्त चंद फ्लॉप, चटगांव की टीम को मिली 26 रन से हार
जवाब में बल्लेबाजी करने आई चटगांव की टीम को उनके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत तो दिलाई मगर वह काफी धीमा खेले। खासकर मैक्स ओ दाऊद ने 100 के स्ट्राइक रेट से 29 गेंद पर केवल 29 रन बनाए।
इसके बाद उन्मुक्त चंद तो एकदम फ्लॉप रहें। उन्होंने केवल 76 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंद पर 16 रन बनाए। अंत में जियाहुर रहमान ने 188 के स्ट्राइक रेट से 47 रन ठोके पर ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।
शुरुआत में कम स्ट्राइक रेट का खामियाजा टीम को 26 रन की हार से चुकाना पड़ा। 6 विकेट बाकी होने के बावजूद टीम ने एक्सीलरेट नहीं किया और हार गई। फॉर्च्यून की टीम की तरफ से शाकिब उल हसन, खलेद अहमद, कमरूल इस्लाम और करीम जन्नत ने एक एक विकेट लिए।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल में फॉर्च्यून की टीम फिलहाल नंबर तीन पर हैं। वहीं चटगांव की टीम इस टेबल पर पांचवे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल फिर 40 साल के शोएब मलिक ने उठाया बीड़ा और अकेले दम पर दिलाई अपनी टीम को जीत