भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने शादी कर ली है। उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम है इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने अब अपनी अगुवाई में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया है। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इंडिया ए को खिताब दिलाया था।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने फिटनेस कोच सिमरन खोसला के साथ 21 नवंबर को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए जीवन साथी बन गए हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन दोनों ने प्रेम विवाह किया है। उन्मुक्त चंद के इस शादी समारोह में सिर्फ उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए उन्मुक्त चंद की वाइफ पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच है।
View this post on Instagram
अगस्त माह में भारतीय क्रिकेट को कह दिया था अलविदा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद के क्रिकेट कैरियर आगाज़ शानदार रहा था मगर टीम इंडिया में शामिल होने के बाद उनका प्रदर्शन खराब होता गया। जबकि उन्मुक्त चंद ने अपने कैरियर के गिरते ग्राफ को देखते हुए भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह कर क्रिकेट खेलने के लिए अमेरिका चले गए और वहां अमेरिका की माइनर लीग में विस्फोटक परफारमेंस से सब का ध्यान आकर्षित किया।
उनके इस ताबड़तोड़ परफारमेंस को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया की फेमस क्रिकेट लीग बिग बैश में आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम मेलबर्न रेनेगेड्स में जगह मिली है। इसकी जानकारी मेलबर्न रिकॉर्ड्स की टीम ने ट्विटर पर दी है।
जाहिर की खुशी…
आपको जानकर हैरत होगी कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध लीग बीबीएल खेलने वाले पहले इंडियन पुरुष क्रिकेटर होंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई यानी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के अतिरिक्त दुनिया की किसी भी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती है।
अगर खिलाड़ी किसी भी लीग में खेलने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले उन्हें संन्यास लेकर बीसीसीआई से एनओसी लेनी होती है। पूर्व भारतीय क्रिकेट उन्मुक्त चंद ने ठीक ऐसा ही किया अब वह ऑस्ट्रेलिया की फेमस लीग बिग बैश में धमाल मचाने के लिए तैयार है उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लिखा, “मैं बहुत खुश हूं और मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम में शामिल होकर बेहद अच्छा लग रहा है. मैंने हमेशा बिग बैश लीग को फॉलो किया है और ये मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है कि मैं आऊं और क्रिकेट खेलूं।”