WPL 2023: दिल्ली से मिली हार के बाद फूटा यूपी वारियर्स के कप्तान का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पांचवें मुकाबले में उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम के हाथों 42 रनों से शिकस्त खानी पड़ी है।

दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश वारियर्स के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में 212 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में यूपी की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 169 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। टीम की हार के बाद कप्तान एलिसा हिली ने हार के कारणों पर चर्चा की है।

हार के लिए इन्हें ठहराया दोषी

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली 42 रनों की हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हिली ने कहा, “हमने आखिरी 5 ओवरों में 65 रन दिए और पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए। इस्माइल ने अच्छा किया, हालांकि हमने फील्डिंग में कुछ बहुत अधिक रन दे दिए।

मैकग्रा बल्ले के साथ अकेली थी और हमें उसका समर्थन करने की जरूरत थी। हमें पता था कि हमें तेजी से रन बनाने की दरकार करनी होगी। सकारात्मक बात यह है कि हम काफी अच्छी चीजें कर रहे हैं लेकिन इस तरह के टूर्नामेंट में छोटी चीजों को ठीक करना मुश्किल होता है। कुछ दिनों में शानदार वापसी करेंगे।’

ये भी पढ़ें :MI vs RCB : कप्तान हरमनप्रीत के इस मास्टरस्ट्रोक ने रखी मुंबई इंडियंस के जीत की नींव, 9 विकेट से आरसीबी को दी मात

मुकाबले में ऐसा रहा है कप्तान का प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि दिल्ली द्वारा मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए कप्तान एलिसा हिली ने 17 गेंदों पर 5 चौके लगाकर 24 रनों की पारी खेली। उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्वेता सहरावत 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गई।

जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी किरण नवगिरे ने सिर्फ 2 रन ही बनाए। वही, मुकाबले में 90 रनों की नाबाद पारी खेलने वाली ताहिला मैकग्रा ने 50 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के लगाकर 90 रन कूटने में कामयाब रहीं। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम दिल्ली द्वारा मिली 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्य से 42 रन पीछे रह गई। टीम के लिए विस्फोटक पारी खेलने वाली ताहिला माइक्रा को टीम की अन्य किसी भी बल्लेबाज का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 169 रन ही बना पाई।

ये भी पढ़ें :मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच बने 8 रिकाॅर्ड, हेली मैथ्यूज ने रचा इतिहास तो सायका इशाक ने किया कमाल