घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की हाल ही में घोषणा हुई है। 16 खिलाड़ियों वाली टीम की अगुवाई का जिम्मा सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को दिया गया है।
दूसरी तरफ मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पुकारे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को t20 का नया उपकप्तान बनाया गया है। भारत का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका नए साल की शुरुआत में भारतीय टीम से तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की दो अलग-अलग सीरीज खेलेगा।
टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाना है, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में और सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी में मिले 5.5 करोड़, अब हुई टीम इंडिया में एंट्री, एक हफ्ते में पलट गई बिहार के इस खिलाड़ी की किस्मत
पहली बार हुई है उत्तर प्रदेश के इस युवा तेज गेंदबाज की टीम में एंट्री
बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने उत्तर प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam mavi) को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना है। खिलाड़ी टीम इंडिया की अंडर-19 स्क्वायड में भी शामिल हो चुका है।
इस खिलाड़ी को अगले साल के आईपीएल के लिए पिछले सत्र की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 6 करोड रुपए में खरीदा है। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख रुपए था।
रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा रहा कहर
रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के शिवम मावी का शानदार प्रदर्शन जारी हैं। इस धाकड़ गेंदबाज ने हाल ही में बंगाल के खिलाफ कुल 8 विकेट झटके।
इसमें पहली पारी में 6 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं 20 दिसंबर को नागालैंड के खिलाफ खेले गएरणजी ट्रॉफी के मुकाबले में यूपी के इस खिलाड़ी ने कुल 5 विकेट हासिल किए।
तकरीबन 5 साल से खेल रहे हैं आईपीएल
उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले शिवम मावी इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2018 में अपना डेब्यू कर चुके हैं। इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अब तक कुल 32 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30 विकेट झटके।
इस गेंदबाज ने आईपीएल में 21 रन देकर चार विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शिवम मावी साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल थे। जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट में शिवम मावी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की t20 टीम इस प्रकार है:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।