कप्तान एलिसा हेली की एक गलती पड़ी यूपी वॉरियर्स को भारी, RCB के हाथों गंवाया जीता हुआ मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कल टाटा विमेंस प्रीमियर लीग में आखिरकार अपनी पहली जीत पाने में सफल रहा। टीम ने कल हुए एक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी।

इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में टीम ने अपना खाता खोला। स्मृति मंधाना ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

कैप्टन एलिसा हेली द्वारा खराब बैटिंग ऑर्डर बना टीम की हार का कारण

बल्लेबाजी करने आई यूपी की टीम के लिए कैप्टन एलिसा हेली ने जो बैटिंग ऑर्डर चुना वह समझ से परे था। भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने में अहम योगदान देने वाली श्वेता सेहरावत को जहां आठवें नंबर पर भेजा गया। वहीं ऑल राउंडर सिमरन शेख को दीप्ति शर्मा से भी ऊपर भेजा गया।

कैप्टन द्वारा ये गलत बैटिंग ऑर्डर टीम को काफी भारी पड़ा। टीम मात्र 135 रन पर ऑल आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन ग्रेस हैरिस (46) ने बनाए। आरसीबी की टीम की तरफ से एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्होंने इस वीपीएल में।पहली बार विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- NZ vs SL : वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

खराब शुरुआत के बाद टीम को युवा बैटर कनिका आहूजा ने संभाला, दिलाई जीत

इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को सोफी डिवाइन ने पहले ओवर की पहली 5 गेंद पर 14 रन बना कर तेज शुरुआत दिलाई। पर वह इसी ओवर में अपना विकेट खो बैठी। जिसके बाद स्मृति का खराब फॉर्म जारी रहा और वह बिना खाता खोले आउट हो गई। आरसीबी की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रहीं।

टीम का स्कोर 60/4 पहुंच चुका था लग रहा था कि टीम को एक और हार मिलेगी। पर ऐसा नहीं हुआ युवा बैटर कनिका आहूजा ने बैटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 गेंद पर 46 रन की पारी खेल टीम को जीत के नजदीक ला दिया। रिचा घोष (31*) ने भी उनका भरपूर साथ दिया। जिसके चलते 12 गेंद शेष रहते टीम ने 5 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। यूपी की तरफ से दीप्ति ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जिता सकता है आईपीएल की ट्राॅफी, उसी को नहीं दिया मौका