विमेंस प्रीमियर लीग(WPL2023) बीते दिन खेले गए एक मुकाबले में यूपी वारियर्स (UPW) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।
मुंबई स्थित स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी की टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। यूपी वारियर्स की जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की आस लगाए बैठी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और गुजरात टाइटंस(GT) की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
यह दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गई हैं। विमेंस प्रीमियर लीग के 17वे में मुकाबले में यूपी की टीम ने गुजरात को हराया है। उत्तर प्रदेश के लिए इस मुकाबले में ग्रेस हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 72 रन बनाए हैं।
यूपी वारियर्स की शुरुआत रही खराब लेकिन ग्रेस हैरिस ने संभाला
मुकाबले में 179 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया था। टीम की कप्तान एलिसा हिली 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि यूपी की टीम ने अपना दूसरा विकेट किरण नवगिरे के तौर पर खोया। उन्होंने केवल 4 रन बनाए। उत्तर प्रदेश का तीसरा विकेट देविका वैद्य के तौर पर आउट होकर पवेलियन लौटा।
मुकाबले में खराब शुरूआत करने वाली यूपी की टीम को हैरिस और ताहलिया मैकग्रा ने संभाला। मैकग्रा ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए सिर्फ 34 गेंदें खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 10 दर्शनीय चौके जड़े।
दूसरी तरफ मुकाबले में अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदों पर अपनी 72 रनों की पारी के दौरान 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। ऐसे में यूपी की टीम मुकाबले में 1 गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही।
गुजरात की टीम ने स्कोरबोर्ड पर लगाए थे 178 रन
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात की टीम के लिए सोफिया डेंकली और लॉरा वॉल्वार्ट ने छोटी-छोटी पारियां खेली। सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए शुरूआत के 4 ओवर में 41 रन बनाए थे। लॉरा वॉल्वार्ट 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद डंकले भी पवेलियन लौट गईं।
उन्होंने 23 रनों का योगदान दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 60 रन गार्डनर ने बनाए थे। उनकी अतिरिक्त हेमलता ने 33 गेंदों पर छह चौके और 3 छक्के लगाकर 57 रन बनाए थे। यूपी के लिए मुकाबले में गायकवाड और चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: दूसरे वनडे में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, टीम इंडिया के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकाॅर्ड