WPL के नीलामी के बाद ऐसे नजर आ रही यूपी वॉरियर्स की टीम, देखें 16 धुरंधर खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

यूपी वॉरियर्स: विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए मुंबई में किए गए ऑक्शन का समापन हो चुका है। इस नीलामी के जरिए विभिन्न टीमों ने कई खिलाड़ियों को खरीद कर अपनी मजबूत टीम बनाई है।

नीलामी के जरिए कौनसी फ्रेंचाइजी ठीक-ठाक टीम खरीदने में कामयाब रही जबकि कौनसी फ्रेंचाइजी ढंग से खिलाड़ियों की खरीदारी नहीं कर पाई। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए यूपी वारियर्स की टीम के बारे में आगे…

दीप्ति शर्मा को कप्तान बना सकती है यूपी वॉरियर्स

यूपी वॉरियर्स किस टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा शर्मा को खरीदकर तगड़ा दांव खेल दिया है। दीप्ति शर्मा यूपी की सबसे महंगी खिलाड़ी भी हैं। इस खिलाड़ी को यूपी वॉरियर्स की फ्रेंचाइजी ने 2.6 करोड़ रुपए दिए हैं।

दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली को भी 70 लाख देकर अपने साथ जोड़ा है। यूपी की टीम दीप्ति शर्मा और एलिसा हिली में से किसी एक को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती हैं।

इन खिलाड़ियों के जिम्मे हो सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की टीम ने नीलामी में बेहतरीन ओपनर बल्लेबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है। उत्तर प्रदेश की टीम में एलिसा हिली को जगह मिली है और उनकी बल्लेबाजी से हर कोई परिचित है। यह खिलाड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकती हैं।

दूसरी तरफ महिलाओं के अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाली श्वेता शेरावत भी यूपी की एक अच्छी सलामी बल्लेबाज साबित हो सकती हैं। कहा यह भी जा रहा है कि यही दोनों खिलाड़ी यूपी वारियर्स के लिए विमेंस प्रीमियर लीग में पारी की शुरुआत कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें :यूपी वारियर्स को मिला जहीर खान जैसा धाकड़ गेंदबाज, ऑक्शन में 2 गुना अधिक दाम देकर ऐसे किया अपनी टीम में शामिल

यूपी की टीम में शामिल है यह शानदार ऑलराउंडर गेंदबाज

विवो आईपीएल के लिए हुई नीलामी में उत्तर प्रदेश की टीम ने दीप्ति शर्मा को खरीदकर बड़ा दांव खेल दिया है। दूसरी तरफ ताहिला मैकग्रा भी उत्तर प्रदेश की की टीम में शामिल है। यह ऑस्ट्रेलियन खिलाई मैच फिनिशर के तौर पर जानी जाती है। दीप्ति शर्मा और ताहिरा मैकग्रा भारत के लिए टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती हैं।

यूपी की टीम की ऐसी में गेंदबाजी

उत्तर प्रदेश वारियर्स की फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका की फास्ट बॉलर शबनम स्माइल को टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ यूपी की फ्रेंचाइजी ने टी-20 फॉर्मेट की नंबर एक गेंदबाज रह चुकी सोफी एकलेसटेन को भी बड़ी राशि देकर टीम में जोड़ा है।

फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ियों पर भी खेला है दांव

उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी ने युवा शक्ति को पहचानते हुए पार्श्वी चोपड़ा को 10 लाख रुपए में खरीदा है। या खिलाड़ी हाल ही में खेले गए अंडर-19 महिला t20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से कमाल कर चुकी है। विश्व कप में उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 5 गेंदों पर 4 विकेट निकाले थे।

नीलामी में खरीदी गई यूपी वारियर्स की 18 सदस्यों की टीम इस प्रकार है

सोफी एक्‍लीस्‍टन (1.8 करोड़), दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़), ताहिला मैक्‍ग्रा ( 1.4 करोड़), शबनम इस्‍माइल ( 1 करोड़), एलिसा हिली (70 लाख), अंजलि शर्वनी, (55 लाख), राजेश्‍वरी गायकवाड़ ( 40 लाख), पार्शवी चोपड़ा ( 10 लाख), श्‍वेता सहरावत ( 40 लाख), एस यशसरी ( 10 लाख), किरन नवगिरा ( 30 लाख), ग्रेस हैरिस ( 75 लाख), देविका वैद ( 1.4 करोड़), लॉरेन बेल ( 30 लाख),लक्ष्‍मी यादव ( 10 लाख), सिमरन शेख ( 10 लाख)।

ये भी पढ़ें :WPL Auction: हरमनप्रीत कौर को खरीदने के लिए नीता अंबानी ने चली बड़ी चाल, मुंबई, यूपी सब फेल