UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरूवार यानि 24 सितम्बर को देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट अपडेट किया है, जिसमें मंत्रालय ने बताया कि देश के अंदर बीते 24 घंटों में कोविद -19 के 1,002 मामलें सामने आए है।
इन नए केस बाद UAE में कोरोना वायरस के कुल मरीजों कि संख्या बढ़कर 88,532 हो गए है। इसके साथ मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में 942 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए है। ऐसे में अब पूरे अमीरात में कोरोना रिकवरी के कुल मामलों की संख्या 77,937 हो गई है।
इन सब के साथ मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से हुई 1 नई मौ’त के बारे में भी जानकारी दी। जिसके बाद पूरे UAE में कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 407 लोगों की मौ’त हो चुकी है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश भर में नागरिकों और निवासियों के बीच 93,618 से ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद अब तक UAE में कुल कोरोना वायरस के टेस्टिंग की संख्या 9 मिलियन से ज्यादा हो गई हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले में अरब अमीरात में बढ़ोत्तरी देखने को मिल ही है। यहीं वजह है कि यूएई सरकार की तरफ से आम जनता की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को ध्यान में रखने के लिए तमाम तरह के गाइडलाइन जारी किए गए हैं। इन नियमों में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना और मास्क का उपयोग करना शामिल है। इतना ही नहीं कोविड-19 से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना के साथ सख्त चेतावनी का भी प्रावधान है। फिलहाल जिस गति से कोरोना महामारी यूएई, भारत समेत दुनिया भर के देश में बढ़ रही है। वह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय गई है।