UPTET Answer Key 2020: पेपर-1 और पेपर-2 की आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश की शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। इस आंसर की को आप यूपी डीएलएड की अधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो आंसर की यहां से पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। इसको लेकर updeled.gov.in ने आंसर की को पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, यूपीटेट 2019 की परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2019 को किया गया था। इसकी प्रारंभिक आंसर की 14 जनवरी यानी आज जारी की गई है। वहीं अगर आपको इसमें किसी भी तरह की आप’त्ति है तो इसके आपत्ति दर्ज कराने की शुरूआती तारीख 14 तारीख से लेकर 17 जनवरी तक के रखी गई है। वहीं अंतिम आंसर की 31 जनवरी 2020 को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को आ जाएगा।

uptet 2020 answer key

बता दें, पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को होनी थी, लेकिन बाद में इस एग्जाम की डेट परिवर्तित कर दी गई और उसके बाद परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को हुआ था। अगर आपको अंसर की पर किसी भी तरह की आप’त्ति दर्ज करानी है तो आपको 17 जनवरी 2020 के पहले करा लेना है। इसके अलावा आ’पत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदक को प्रति आप’त्ति ₹500 अदा करने पड़ेंगे। अगर कोई छात्र आवेदक आप’त्ति शुल्क यानी 500 रूपए जमा नहीं करता है तो उसकी आप’त्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं अगर किसी की आ’पत्ति सही पाई जाती है तो उसके पांच सौ रूपए रिफंड कर दिए जाएंगे। ऐसे में हो सके तो आवेदक अपने अंकाउट को जोड़ दें, ताकि आपकी रिफंड राशि आने पर आपके पैसे आपके खाते में आ जाए। गौरतलब है कि फाइनल आंसर की आने के बाद रिजल्ट 7 फरवरी 2020 को जारी कर दिया जाएगा। परिणाम घोषित के बाद करीब एक महीने के भीतर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र देने पड़ेगे। ऐसे में अभ्यर्थी इस बात का भी ध्यार रखें, ताकि आखिर समय में उन्हें किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।