“मैं अपना विकेट नहीं देना…”, भारत के खिलाफ शतक जड़ने पर उस्मान ख्वाजा की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच अहमदाबाद में आज चौथे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खेल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 255 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।

मेहमान टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सेंचुरी पूरी की है। वह अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम के गेंदबाज पूरे दिन के खेल के दौरान सिर्फ 4 विकेट ही निकाल सकें।

यह भी पढ़ें :IND vs AUS: “कुछ भी हो सकता है….”, टीम इंडिया के जीत की संभावना पर उमेश यादव का आया बड़ा बयान

लगाया कैरियर का जड़ा 14 वां शतक

उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर अपने शतक को लेकर बड़ा बयान दिया है। टेस्ट करियर का 14वां टेस्ट शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने के नाते हर कोई ऐसा करना चाहता है यह बड़ा ही स्पेशल मोमेंट है।

यहां पर मैं अपना विकेट नहीं खोना चाहता था

खेल खत्म होने के बाद उस्मान ख्वाजा ने विकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’‘यह इतना अच्छा विकेट था कि मैं अपना विकेट नहीं देना चाहता था। यह किसी भी चीज से ज्यादा एक मानसिक लड़ाई थी। आपको इसे लंबे समय तक करते रहने की जरूरत है।’

सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में एक तरफ जहां स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिली है तो वही इस टेस्ट मुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, कहा ऐसा भी जा रहा है कि खेल के चौथे दिन स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है।’

मुकाबले के पहले दिन का कुछ ऐसा है सार

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 255 लगाए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथी सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। स्मिथ ने 38 और पीटर हैंडस्कॉन्ब ने 17 रन बनाए। कैमरून ग्रीन 60 गेंदों पर 49 रन बनाकर उस्मान ख्वाजा का साथ दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :IND vs AUS : रोहित शर्मा के इस तगड़ी चाल में बुरी तरह फंस गई ऑस्ट्रेलिया, हारे हुए मुकाबले को तीसरे दिन ऐसे जीत में बदली