शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल सौराष्ट्र और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। सौराष्ट्र ने फाइनल जीत कर 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की।
इस जीत के स्टार रहे हाल में ही शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से रिलीज किए गए बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन। शेल्डन जैक्सन ने अकेले के बलबूते पर अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम के कैप्टन जयदेव उनादकट थे। जयदेव ने इस साल पहले रणजी में अपनी टीम को जीत दिलाई। अब इसके बाद ये डोमेस्टिक सर्किट में बतौर कैप्टन इस साल उनकी दूसरी जीत हैं। वह इस विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में हाईएस्ट विकेट टेकर भी रहे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में लगाया लगातार तीसरा शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम की शुरुआत खास नहीं रही। टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांती रही। पर दूसरे छोर पर टीम के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ खेलते रहे। ऋतुराज ने इस टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा शतक लगाया। उन्होंने 131 गेंदों पर 108 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- अकेले लड़े ऋतुराज गायकवाड़, खेली 108 रन की पारी, फिर भी महाराष्ट्र को नहीं दिला सके विजय हजारे ट्राॅफी का खिताब
वहीं सौराष्ट्र की तरफ से स्टार रहे जयदेव उनादकट जिन्होंने केवल 2.5 की औसत से रन दिए और 1 विकेट भी लिया। जबकि चिराग जानी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जयदेव की शानदार स्पेल के बदौलत महाराष्ट्र की टीम केवल 248 रन बना पाई।
शेल्डन जैक्सन ने अकेले के दम पर टीम को दिलाया खिताब, फाइनल के लगाया शतक
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई सौराष्ट्र की टीम को हार्विक देसाई और शेल्डन ने अच्छी शुरुआत देते हुए 125 रन जोड़े। शेल्डन ने अपने बल्लेबाजी के साथ साथ केकेआर कैंप में खुद को निकाले जाने के बाद संकेत भेजा।
शेल्डन ने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 136 गेंदों पर 133 रन नाबाद के अद्भुत पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 21 गेंद शेष रहते 5 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। शेल्डन ने अपनी पारी में,12 चौके और 5 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें- पहले CSK ने किया रिलीज, फिर आईपीएल से लिया संन्यास, अब धोनी की टीम में नई भूमिका में नजर आएंगे ड्वेन ब्रावो