एक समय टीम इंडिया के मुख्य ऑल राउंडर बन चुके विजय शंकर, अचानक से टीम से गायब से हो गए है। कभी चोट के कारण तो कभी सेलेक्टर्स द्वारा नजरंदाज किए जाने के कारण विजय शंकर का कैरियर अधर के अटका हुआ है।
ऐसा नहीं है की विजय शंकर के पास टैलेंट नहीं है, बस बात ये है कि उन्हें उचित मौके नहीं मिले है। अगर शंकर को मौके मिलते तो वह भी टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या की तरह मुख्य खिलाड़ी बन सकते थे।
वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर लिया था विकेट, वन डे और टी 20I में कर चुके है टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व
विजय शंकर ने 2014 में अपने नाम बनाया जब वह तमिलनाडु की डोमेस्टिक टीम का हिस्सा थे। उन्होंने रणजी में खेलते हुए कुछ अद्भुत परियां खेली थी जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। जिसके बाद उन्हें इंडिया A से कॉल अप आया।
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2023 के नीलामी में नजर नहीं आएंगे ये दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, एक तो लगातार बल्ले से मचा रहा धमाल
इसी तरह डोमेस्टिक और आईपीएल में अच्छा करते करते उन्हें 2018 में टीम इंडिया की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी। ओडीआई में उन्होंने कुछ ही समय में अपनी इतनी पहचान बना ली थी की उन्हे भारतीय वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिली।
2019 में ओडीआई में डेब्यू करने वाले शंकर ने उसी साल अपने पहले वर्ल्ड कप की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपना ड्रीम वर्ल्ड कप डेब्यू किया। 2019 में ही शंकर ने 12 मैच में 31 की औसत से 223 रन बनाए और 4 विकेट लिए। इतना ही नहीं उन्ही भारत के लिए 9 टी 20I भी खेले जिसमें उन्होंने139 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए और 5 विकेट लिए।
पिछले 3 साल से टीम में जगह तलाश रहे है विजय शंकर
पर अब ये ऑल राउंडर खिलाड़ी पिछले3 साल से राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह तलाश रहा हैं। एक तो हार्दिक पांड्या की वापसी साथ ही दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे बेहतर गेंदबाजी ऑल राउंडर होना उनकी मुश्किलें और बड़ा रहा हैं।
उम्मीद है की कुछ डोमेस्टिक क्रिकेट खेल फॉर्म में वापसी करके शंकर एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आज होगा भारत का दूसरा वनडे मुकाबला, ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11