IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम टेस्ट मे ड्रॉ रहा। इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारत लगातार चार बार से बॉर्डर गावस्कर सीरीज अपने नाम करते आ रहा है। इस आखिरी टेस्ट मैच में तीन शतक लगे। जबकि इस पूरी सीरीज में शतक का सूखा रहा है इसके अलावा इस सीरीज में केवल एक और शतक आया जो रोहित शर्मा के बल्ले से आया।
अहमदाबाद टेस्ट मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकॉर्ड
1. टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स:
मुथैया मुरलीधरन- 11.
रवि अश्विन – 10*.
जैक्स कैलिस – 9.
2. भारत ने लगातार 16वीं घरेलू टेस्ट सीरीज अपने नाम की।
3. अक्षर पटेल ने आज टेस्ट क्रिकेट में अपने 50विकेट पूरे किए।
4. एक टेस्ट पारी में 300+ गेंदों का सामना करना (FAB4)
8 बार – जो रूट
8 बार – स्टीव स्मिथ
5 बार – केन विलियमसन
4 बार – विराट कोहली*
5. विराट कोहली ने इस टेस्ट में अपना 75 वा अंतराष्ट्रीय शतक जड़ा।
6.टेस्ट में SENA के खिलाफ सर्वाधिक शीर्ष स्कोर
53 – सचिन तेंदुलकर
33 – विराट कोहली*
32 – सुनील गावस्कर
30 – राहुल द्रविड़
26 – चेतेश्वर पुजारा
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, जानिए किससे होगा महा मुकाबला
7. ट्रेविस हेड ने आज ऑस्ट्रेलिया के बाहर अपना सर्वाधिक स्कोर दर्ज किया। उन्होंने 90 रन बनाए।
8. पहली बार ऐसा हुआ है जब स्टीव स्मिथ एक टेस्ट सीरीज में अर्धशतक न जड़ पाए हो।
9. भारत ने पिछली सभी चार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 के अंतर से जीती है।
10. WTC में सर्वाधिक 50+ स्कोर:
25 – जो रूट
24 – मारनस लबसचगने
23 – बाबर आजम
11. इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में केवल चार शतक लगे। उसने से तीन शतक आखिरी मैच में आए।
12. विराट कोहली तीनों प्रारूपों- टेस्ट, वनडे और टी-20 में कम से कम 10 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
13. सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय (गेंदों से):
2205 – अक्षर पटेल
2465 – जसप्रीत बुमराह
14. 2013 टेस्ट सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
आर अश्विन ने श्रृंखला में खेलने वाले सभी 16 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया।
2023 टेस्ट सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया
आर अश्विन ने श्रृंखला में खेलने वाले सभी 15 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया।
15. विराट कोहली इस बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हाईएस्ट स्कोरर रहे।